HEADLINES


More

87 महिला व पुरूष ने नेकी के लिए फैलाई बाहें, 87 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Posted by : pramod goyal on : Sunday 26 September 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 26 सितंबर -


कोरोना के मुश्किल वक़्त में रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। ऐसी मुश्किल घड़ी में मरीजों की जान बचाने के लिए आज फरीदाबाद सेक्टर 58  स्थित विक्टोरा टूल कंपनी में रोटरी क्लब ऑफ फरीदबाद ईस्ट के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अजित तेवतिया, चेयरमैन, भारतीय  कृषक समाज व् सदस्य इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित हुए।

रक्तदान  शिविर का आरंभ मुख्य अथिति अजित तेवतिया, विक्टोरा टूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस बांगा, विक्टोरा लिफ्ट के सीईओ सतवीर बांगा, रोटरी क्लब ऑफ फरीदबाद पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस शिविर में विक्टोरा के प्रबंधन अधिकारी सहित कर्मियों ने संकल्पित भाव से 87 यूनिट रक्तदान किया। खास बात यह रही कि रक्तदान करने वालों में महिला कर्मियों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस मौके पर एसएस बांगा ने रक्तदान करने वाले कर्मियों का हौसला बढ़ाया और उन्होंने कहा है कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता की निरंतर पूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह होना जरूरी है। विक्टोरा टूल द्वारा नियमित अंतराल पर रक्तदान का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मुख्य रूप से विक्टोरा ऑटो से अजय सोमवंशी, विक्टोरा टूल से राजेश शर्मा, जी के चौहान, चंचलजीत सिंह बांगा, मनोज गुप्ता, प्रवेश कुमार, रविंदर, एम् सी गाँधी, हरेन्दर, पूनम, कोमल, काजल, सुरभि मिश्रा रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट से दलीप वर्मा, एच एल भूटानी, दीपक प्रसाद, कुलवीर सचदेवा, महिंदर मेहतानी उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply