//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद - टोक्यो पैरालंपिक में मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल में फरीदाबाद निवासी श्री मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल जीता व सिंहराज अधाना जिन्होंने हाल ही में 10 मीटर में कांस्य पदक जीता था, अब उन्होंने अब 50 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मैडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। मनीष नरवाल के निवास स्थान पर पहुंच कर रॉयल हैरिटेज सोसायटी सेक्टर 70 फरीदाबाद के निवासियों की तरफ से श्री भानु गुप्ता, सुनील आहुजा, सी ए राजेश कुमार सिंह और सी ए दिनेश बंसल ने उनकी माता संतोष देवी जी और पिता श्री दिलबाग सिंह नरवाल जी को मुबारकबाद दी और उनके साथ जीत का जश्न मनाया। ढोल नगाड़ो के साथ सोसायटी के सदस्यों ने दोनों की जीत का जश्न मनाया और पूरे विश्व में फरीदाबाद का नाम रोशन करने पर उनके परिजनों को बधाई दी।
No comments :