HEADLINES


More

न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 8 September 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 08 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कम् चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि आगामी 11सितम्बर को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से न्यायधीशों के 11 बेंच बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित केसों  जिनमें ट्रैफिक चालानसमरी व अन्य केस रखे जाएगें।

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फैसला होने से पैसे व समय की बचत होती है और लोगों को केसों का आपसी सहमति से शीघ्र न्याय मिलता है तथा न्यायालय पर केसों का का दबाव कम होता है। इससे समाज में भी आपस में भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने केसों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अवश्य लगवाए ताकि आपको शीघ्र न्याय मिल सके।

  सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि  सीजीएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विजय प्रताप प्रकाश पाठक चेयरमैन लोक अदालत पीयूएष की अदालत में सभी केसो को आपसी सहमति के फिक्स किया जाएगा। इनके लिए पैनल अधिवक्ता संजीव जैन को लाइजन पीएलए पीयूएस लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत में 11 अदालतों में लोगों के केसों का निपटान आपसी सहमति से किया जाएगा। इनके लिए 11 पैनल अधिवक्ताओं को भी नियुक्त किया गया है।

  अतिरिक्त सेशन जज नाजर सिंह की अदालत में इलेक्ट्रिसिटी के सिविल और क्रिमिनल केस रखे जाएंगे। इनके साथ पैनल एडवोकेट कुमारी संगीता शर्मा कोअतिरिक्त सेशन जज राजेश गर्ग की अदालत में एमए सिटी के सभी इंश्योरेंस कंपनियों और मोटर एक्सीडेंट  क्लेम ट्रिब्यूनल केस रखे जाएंगे इनके लिए एडवोकेट रविंद्र गुप्ता को लाइजन के रूप में लगाया गया है।

  एलडी प्रिंसिपल जज कुमारी कुमुद गुगनानी की अदालत में फैमिली कोर्ट के केसों का निपटारा किया जाएगा इनके कुमारी सुषमा अधना को लायजनिंग अधिवक्ता लगाया गया है। एसडीपीओ सुधीर की अदालत में इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल के केस लगाए जाएंगे इनके लिए कुमारी  मनमीत कौर को अधिवक्ता लगाया गया है। एलडीए सीजेएम तैयब हुसैन की अदालत में समरी एंड एमसीएफ केसों  का निपटारा किया जाएगा इनमें अधिवक्ता आरसी गोला को लगाया गया है। एलडीजेएमआईसी अमित नैन की अदालत में ट्रैफिक चालान अधिवक्ता अनिल गुप्ता कोएलडी जेएमआईसी गौरव खटाना की अदालत में भी ट्रैफिक चालान अधिवक्ता भानु प्रिया शर्मा कोएलडीजेएमआईसी कुमारी रूपम की अदालत में भी ट्रैफिक चालानअधिवक्ता जीत कुमार रावत को लगाया गया है। इसी प्रकार एलडी जेएमआईसी कुमारी नीलम की अदालत में 138 एनआईएक्ट के केसों का निपटान किया जाएगा। उनके लिए अधिवक्ता कुमारी अर्चना गोयल को लगाया गया है। एलडीजेएमआईसी सुमित तुरकिया की अदालत में सिविल क्रिमिनल केसों का निपटान किया जाएगा। उनके लिए अधिवक्ता गगन कुमार को लगाया गया है।

फरीदाबाद, 08 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कम् चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि आगामी 11सितम्बर को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से न्यायधीशों के 11 बेंच बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित केसों  जिनमें ट्रैफिक चालानसमरी व अन्य केस रखे जाएगें।

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फैसला होने से पैसे व समय की बचत होती है और लोगों को केसों का आपसी सहमति से शीघ्र न्याय मिलता है तथा न्यायालय पर केसों का का दबाव कम होता है। इससे समाज में भी आपस में भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने केसों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अवश्य लगवाए ताकि आपको शीघ्र न्याय मिल सके।

  सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि  सीजीएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विजय प्रताप प्रकाश पाठक चेयरमैन लोक अदालत पीयूएष की अदालत में सभी केसो को आपसी सहमति के फिक्स किया जाएगा। इनके लिए पैनल अधिवक्ता संजीव जैन को लाइजन पीएलए पीयूएस लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत में 11 अदालतों में लोगों के केसों का निपटान आपसी सहमति से किया जाएगा। इनके लिए 11 पैनल अधिवक्ताओं को भी नियुक्त किया गया है।

  अतिरिक्त सेशन जज नाजर सिंह की अदालत में इलेक्ट्रिसिटी के सिविल और क्रिमिनल केस रखे जाएंगे। इनके साथ पैनल एडवोकेट कुमारी संगीता शर्मा कोअतिरिक्त सेशन जज राजेश गर्ग की अदालत में एमए सिटी के सभी इंश्योरेंस कंपनियों और मोटर एक्सीडेंट  क्लेम ट्रिब्यूनल केस रखे जाएंगे इनके लिए एडवोकेट रविंद्र गुप्ता को लाइजन के रूप में लगाया गया है।

  एलडी प्रिंसिपल जज कुमारी कुमुद गुगनानी की अदालत में फैमिली कोर्ट के केसों का निपटारा किया जाएगा इनके कुमारी सुषमा अधना को लायजनिंग अधिवक्ता लगाया गया है। एसडीपीओ सुधीर की अदालत में इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल के केस लगाए जाएंगे इनके लिए कुमारी  मनमीत कौर को अधिवक्ता लगाया गया है। एलडीए सीजेएम तैयब हुसैन की अदालत में समरी एंड एमसीएफ केसों  का निपटारा किया जाएगा इनमें अधिवक्ता आरसी गोला को लगाया गया है। एलडीजेएमआईसी अमित नैन की अदालत में ट्रैफिक चालान अधिवक्ता अनिल गुप्ता कोएलडी जेएमआईसी गौरव खटाना की अदालत में भी ट्रैफिक चालान अधिवक्ता भानु प्रिया शर्मा कोएलडीजेएमआईसी कुमारी रूपम की अदालत में भी ट्रैफिक चालानअधिवक्ता जीत कुमार रावत को लगाया गया है। इसी प्रकार एलडी जेएमआईसी कुमारी नीलम की अदालत में 138 एनआईएक्ट के केसों का निपटान किया जाएगा। उनके लिए अधिवक्ता कुमारी अर्चना गोयल को लगाया गया है। एलडीजेएमआईसी सुमित तुरकिया की अदालत में सिविल क्रिमिनल केसों का निपटान किया जाएगा। उनके लिए अधिवक्ता गगन कुमार को लगाया गया है।


No comments :

Leave a Reply