HEADLINES


More

स्वाधीनता दिवस - एन एच तीन की बेटियों ने ध्वजारोहण किया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 15 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में पिचत्तरवां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एन एच की होनहार बेटियों ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति, समाजसेवी ओ पी ढींगरा, छात्राओं के अभिभावक एवम विद्यालय की होनहार बेटियां आंचल और दीपिका भाटिया, समस्त अध्यापक एवम छात्राएं उपस्थित रहीं। सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय से ही बारहवीं की परीक्षा बेहतरीन 96.4 प्रतिशत अंको से पास कर के आंचल और विद्यालय से ही बारहवीं पास कर पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही बेटी दीपिका भाटिया ने छात्राओं को संबोधन में कहा कि उन्हें ध्वजारोहण का अवसर मिलने पर गर्वानुभूति हो रही है उन्होंने अपनी छोटी बहनों को संदेश दिया कि हरियाणा सरकार ने बेटियों की शिक्षा एवम उन्नति के लिए योजनाएं चलाई हुई है आप उनका लाभ उठाएं और अच्छी तरह से परिश्रम कर अध्ययन करें और स्वावलंबी बने। यदि आप लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करेंगी तो जीवन में वांछित प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन पाएंगी। उन्होंने विद्यालय में ध्वजारोहण के लिए निमंत्रित करने पर विद्यालय प्रबंधन समिति का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया। बालिकाओं ने भाषण और मनमोहक हरियाणवी नृत्य भी प्रस्तुत किया। समाजसेवी ओ पी ढींगरा ने विद्यालय के लिए इक्यावन सौ रुपए देने की घोषणा की जिसमे से ग्यारह सौ रुपए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी करने वाली बालिकाओं के पारितोषिक हेतु प्रदान किए। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर कैच द रेन... व्हेन इट फाल्स, वेयर इट फाल्स पर बालिकाओं ने सुंदर, आकर्षक और मोहक पोस्टर्स बनाए और वर्षा जल की एक एक बूंद के संरक्षण का संदेश दिया। कैच द रेन... व्हेन इट फाल्स, वेयर इट फाल्स कार्यक्रम में डॉक्टर जसनीत कौर का सराहनीय योगदान रहा। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने आज की मुख्य अतिथि होनहार बालिकाओं आंचल और दीपिका भाटिया की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा, स्टाफ सदस्यों और एस एम सी सदस्यों और लीगल लिटरेसी सर्विसेज के पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया तथा लीगल लिटरेसी सेल की प्रत्येक छात्रा की भी एक एक पौधा भेंट किया। विद्यालय द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने वाले सभी बालिकाओं को विद्यालय प्रबंधन ने उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय मिश्रा ने मंच संचालन किया। आज स्वाधीनता दिवस पर वरिष्ठ प्राध्यापिका ललिता, सोनिया, प्रियंका, जसनीत कौर, पूनम, अंशुल, रेणु, अनुपम, सूबे सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।।



No comments :

Leave a Reply