HEADLINES


More

बल्लभगढ़ में दो स्थानों पर 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत अन्न वितरन किया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 29 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद(बल्लभगढ़), 29 अगस्त। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्माबल्लभगढ़ के दौरे पर आज रविवार को दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ की त्रिखा कालोनी में ओमपाली तथा ब्रह्मप्रकाश के सरकारी राशन  डिपो पर राशन वितरण कार्यक्रम  की शुरुआत की। वही दो जगह आयोजित विशाल वैक्सीनशन कैंप में लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पहुंच कर लोगों को कोरोना बचाव के लिए वैक्शीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

  केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाना बेहद जरुरी है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आमजन को लाभ व सुविधा प्रदान करने के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है और इस कड़ी में आमजन के स्वास्थ्य व कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करते कोरोना की वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के सम्बंध में जागरूक रहकर जिम्मेदार बने और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाते इसके बुरे प्रभाव से खुद को और अपने परिवार को बचा कर रखें।

  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में देश की 20 करोड़ गरीब महिलाओं के खाते मे पांच सौ पांच सौ रुपये की धनराशि सीधा खाते में भेजकर गरीब हितैषी होने का परिचय दिया है। इसी प्रकार नौ करोड़ गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस के कनेक्शन देने और गरीब परिवारों गर्भवती महिलाओं को ₹5000 रूपये की धनराशि मुहैया खुराक के लिए कराई जाती है। देश में 80 करोड़ गरीब परिवारों को कोरोना कॉल में पिछले साल व आगामी नवंबर तक फ्री में राशन देने का काम किया जा रहा है। फरीदाबाद में 9 लाख लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 के बचाव के लिए  दुनिया में भारत देश में वैक्सीनेशन के क्षेत्र में बहुत तेजी से कार्य कर रहा है। विश्व की छठे हिस्से की जनता होने के बावजूद भी 135 करोड़ लोगों में के को निशुल्क वैक्सीनेशन करने के लिए ₹35 हजार करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। निशुल्क कैंप वैक्सीनेशन के लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानोंव्यापारियोंकर्मचारियोंविद्यार्थियों सहित हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजना बना कर उसे क्रियान्वित किया जा रहा है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब परिवारों को फ्री में राशन देने का काम किया है।


  भारत सरकार के राज्य मंत्री ने आमजन का आह्वान किया कि हर व्यक्ति कोरोना वैक्सीन कि दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें और यदि किसी को नहीं लगी तो इस बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी हासिल कोरोना की दोनों डोज लगवाए।

  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने  कहा कि बल्लभगढ़ में वैक्शीनेशन लगवाने से कोई व्यक्ति वंचित ना रहे। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी गरीब व्यक्ति बाकी बचा होजिसने फ्री में राशन पिछले वर्ष  और इस वर्ष ना मिल रहा है। वे इसके लिए गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं। बल्लभगढ़ के लोगों की भोजन की और विकास कार्यों के लिए वचनबद्ध तरीक़े से कार्य कर रहा हूँ।

  उन्होंने कहा विकास कार्यों के लिए सभी चौक चौराहों के नाम देश के शहीदों और हिंदू देवी देवताओं के नाम पर रखे जाएं ताकि समाज को सही दिशा और सकारात्मक विचारधारा मिलती रहे। उन्होंने कहा है की शहर को सुंदर बनाने में शहरवासी  सरकार और प्रशासन का सहयोग करें ताकि शहर की सुंदरता हमेशा बनी रहे। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार में विकास के लिए धन की कोई कमी नही है उसी का परिणाम है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बल्लबगढ के विकास के लिए खजाने के मुंह खोल रखे है।

  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में करीब डेढ़ सौ किलोमीटर लंबी कंक्रीट की मुख्य रोड बनवाई गईबल्लभगढ़ को लघु सचिवालयमहिला कॉलेजमॉडर्न स्कूलों का निर्माणऑडिटोरियम,गुड़गांव कैनाल पर कई पुलों का निर्माण कराकर सीवर ओर पानी की लाइन डलवाकर बल्लभगढ़ के लोगों के लिए हरियाणा सरकार ने बहुत बड़ी बड़ी सौगाते दी है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में लगाए गए हजारों पौधे कुछ ही समय में बड़े वृक्ष बन जाएंगे जो शहर के वातावरण को शुद्ध कर भरपूर ऑक्सीजन देगे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के प्राचीन पथवारी मंदिर का भी भव्य निर्माण कराया जाएगा । उन्होंने लोगों से कहा कि वे उन्हें जनहित के  कार्य बताते रहे और वे उन कार्यों को पूरा करायेगे।

  इस अवसर पर सीएमओ विनय गुप्ता ,डॉ ज्योति शर्मा मान सिंह सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी, पारस जैनपार्षद हरप्रसाद गोड़संजीव बैंसलायोगेश शर्माअभिषेक दीक्षितसंजय गुप्ताअशोक मंगलामदनमोहनबनवारी लालमहावीर जैनमंतूराममूलचंदरमेश चंद्र अग्रवालनवीन वर्माकैलाश गर्गबिशन चंद बंसलईश्वर दयाल गोयलहेमराज बंसलकन्हैया लालदेवेंद्र गर्गबिल्लू पहलवानसंजय अग्रवाल सहित चावला कालोनी के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply