HEADLINES


More

गुड़िया को न्याय देने व दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 11 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 11अगस्त - 

केंद्र व राज्यों में कानून व्यवस्था को दुरस्त करने , बलात्कार की घटनाओं  व दलित उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए  सख्त कानून बनाने  तथा नांगल राय दिल्ली केन्ट  श्मशान घाट कांड मृतिका गुड़िया को न्याय देने की मांग को लेकर व हरियाणा  में  दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज नगर निगम मुख्यालय पर एकत्रित होकर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में विशाल  जन सभा का आयोजन किया। जनसभा के बाद कर्मचारियों ने बीके चौक से नीलम चौक तक  दोषियों को गिरफ्तार कर एक्सक्लूसिव/ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाने, गुड़िया के माता और पिता को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता राशि एक मकान तथा नियमित सरकारी नौकरी देने जींद कांड होडल के गाँव खिरवी  कांड  के दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कारवाई करने, तथा बच्चियों तथा महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म पर रोक लगाने व हरियाणा में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न पर  रोक लगाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से यह मांग की गई।उपयुक्त द्वारा ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार यशवंत सिंह  की डयूटी लगाई गई थी । आज की विरोध सभा का संचालन नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नंद ढकोलिया ने किया इस रोष प्रदर्शन में नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य उप महासचिव सुनील चिडालिया, केंद्र कमेटी के नेता कमला, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार, जिला सचिव बलवीर सिंह बालगोहेर, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान गुरचरण खांडिया, फरीदाबाद ब्लाक के प्रधान करतार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। 

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि 1 अगस्त को नांगल राय गांव दिल्ली कैंट श्मशान घाट में प्रातः 5 बजे वाटर कूलर से पानी भरने गई 9 वर्षीय मासूम बच्ची गुड़िया के साथ 4 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म कर मूर्छित अवस्था में मृत बताकर माता-पिता को श्मशान घाट में बुलाकर दबाव बनाकर दोषियों ने जबरन गुड़िया को पहले से जल रही चिता में रख दिया, जब इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो लोग श्मशान घाट में पहुंचे और जलती हुई चिता से गुड़िया के अवशेष निकाले गए, लोगों ने विरोध किया पुलिस को बुलाया और पुलिस ने दोषियों को बचाने के लिए माता पिता को ही एक रात थाने में बंद रखा जब लोगों का विरोध बढ़ा तो पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार किया। अभी तक लोग हाथरस कांड को भूले नहीं हैं और गुड़िया कांड ने एक बार फिर देश को शर्मसार कर दिया।
 श्री शास्त्री ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में भी दलित उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही खर्कगादिया गांव जींद हरियाणा में ग्रामीण सफाई कर्मचारी अजमेर से बेगार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था उसने मना कर दिया तो दबंगों ने तंत्र मंत्र करने का झूठा आरोप लगाकर अजमेर को 8 लोगों ने जान से मारने का प्रयास किया जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया दलित संगठनों द्वारा आंदोलन करने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ 5 लोगों को गिरफ्तार किया तीन लोग खुले में घूम रहे हैं और गांव की पंचायत और दोषी  अजमेर के परिवार पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं, दोषियों ने अजमेर के 22 वर्षीय बेटे को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बीते कल जिला पलवल होडल तहसील के गांव ख़िरवी में दलित युवती के साथ भी कुछ लोगों ने दुष्कर्म करने  और जान से मारने का भी प्रयास किया, लेकिन अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। नगरपालिका कर्मचारी संघ,हरियाणा ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोते हुए गुड़िया के दोषियों को जल्द सजा दिलवाने के लिए फास्ट ट्रैक/ एक्सक्लूसिव कोर्ट में मुकदमा चलाने गुड़िया के माता-पिता को एक करोड रुपए आर्थिक सहायता राशि तथा नियमित नौकरी देने, मकान देने तथा सुरक्षा उपलब्ध करवाने, अजमेर ग्रामीण सफाई कर्मचारी व उसके परिवार को सुरक्षा देने, जींद में मकान बनाकर देने तथा 10 लाख रुपए सहायता राशि व नियमित नौकरी देने दोषियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने तथा खिरवी गांव के दुष्कर्मीयो को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 

आज के प्रदर्शन  में अन्य के अलावा कर्मी नेता सोमपाल झँजोठिया, जितेन्द्र, रगवीर चौटाला, राकेश चिंडालिया, दर्शन सोया, विजय चावला, दानसिंह, बल्लू चिंडालिया,नेंन सिंह, महिला नेता सुनीता,सकुन्तला, बीना, सलोचना,कमलेश, आदि भी शामिल रही।


No comments :

Leave a Reply