HEADLINES


More

हरियाणा पुलिस सिपाही पदों की परीक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Posted by : pramod goyal on : Thursday 5 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 05 अगस्त। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने जिला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा पुलिस विभाग के पुरुष सिपाही पदों के के लिए आगामी 7 व 8 अगस्त को ली जाने वाली परीक्षाओं के सफल व सुचारू संचालन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिलाधीश ने बताया कि जिला फरीदाबाद जिला में सिपाही पद की भर्ती के लिए बनाए गए 90 परीक्षा बनाए गए हैं। जिनमें दोनों दिन प्रातः कालीन तथा सायं कालीन परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जिला में इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

 ये सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के लिए तहसीलदार निशा साहरणनायब तहसीलदार कन्हैयालालनायब तहसीलदार यशवंत सिंहनायब तहसीलदार दिनेश कुमारकार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग हितेष कुमारसब डिविजनल अभियंता हरियाणा कृषि विपनान बोर्ड प्रदीप कुमारसब डिविजनल अभियंता सिंचाई विभाग देवेन्द्रकार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएण्ड आर प्रदीप सिंधुकार्यकारी अभियंता एचएसवीपी मनोज सैनीसब डिविजनल अभियंता रामप्रकाश सहरावतएचएसवीपी कार्यकारी अभियंता अजीत सिंहएचएसवीपी कार्यकारी अभियंता जगदीश सरोतसहायक निदेशक औद्योगिक एवं सुरक्षा विभाग नवीन हुड्डासबडिवीजन अभियंता हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड भूमितकार्यकारी अभियंता एचएसवीपी अश्वनी गौडकार्यकारी अभियंता एमसीएफ जीपी बधवासब डिविजनल एचएसवीपी जितेंद्र कुमारसब डिविजनल अभियंता एचएसवीपी राजेंद्र कुमारकार्यकारी अभियंता हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड रमेश देशवाल तथा सहायक निदेशक उद्योग एवं सुरक्षा विभाग विला कृष्ण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर आगामी व अगस्त को प्रातः कालीन और सायं कालीन मे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में कानून कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे।


No comments :

Leave a Reply