HEADLINES


More

गोल्ड फील्ड मैडिकल कालेज से निकाले गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने की मांग को लेकर कृष्ण पाल गुर्जर के निवास पर जोरदार प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 7 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,7 अगस्त - 


गोल्ड फील्ड मैडिकल कालेज से निकाले गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने की मांग को लेकर सर्व कर्मचारि संघ हरियाणा की जिला कमेटी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के निवास सेक्टर 28 पर जोरदार प्रदर्शन कर  मंत्री जी की अनुपस्थिति में उनके पीए कौशल बाटला को ज्ञापन सौपा गया।कौशल बाठला ने संघ नेताओ को इतवार को दोहपेर 2 बजे केंद्रीय मंत्री से मीटिंग करवाने का  समय दिया है।

 सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य  वरिष्ठ उपप्रधान श्री नरेश कुमार शास्त्री सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि इन कर्मचारियों की छटनी गोल्ड फील्ड मेडिकल संस्थान हो रहे वित्तीय घाटे के चलते  कि गई थी  तब ही से ये कर्मचारी नौकरी बहाल कर ने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने इस संस्थान को अपने अधीन करते हुए कहा था कि जब भी इस संस्थान को दोबारा शुरू किया जाएगा पुराने कर्मचारियों को वरीयता दी जाएगी अब सरकार ने इस संस्थान का नाम अटल बिहारी वाजपेई अस्पताल नाम रखते हुए शुरू कर दिया गया है लेकिन इन कर्मचारियों को नौकरियों पर नहीं रखा गया है । छटनी ग्रस्त कर्मचारी अपनी नौकरी की बहाली की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं, छटनी ग्रस्त  कर्मचारियों ने अभी तक जिला उपायुक्त, पृथला के विधायक नयन पाल रावत, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और आज केंद्रीय मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से नौकरी बहाली की मांग की है। श्री शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा जिस कंपनी को ठेका दिया गया है वह कंपनी लोगों से पैसे लेकर नौकरी लगाने का काम कर रही है ऐसी शिकायतें लगातार  मंत्रियों, अधिकारियों के पास आ रही हैं और संघ ने भी भ्र्ष्टाचार की है शिकायत सरकार को की है।सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 11 अगस्त को सेक्टर 7 स्थित संघ कार्यालय में बैठक कर छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापिस लेने के लिए आंदोलन की योजना बनाएगा।आज के प्रदर्शन में अन्य के अलावा  नगरपालिक कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला के वरिष्ठ प्रधान श्री नंद ढिकोलिया, बल्लू चिंडालिया, जितेन्द्र छाबड़ा, विनोद उजिनवाल, दानसिंह उजिनवाल, गोल्ड फील्ड के कर्मचारियों के प्रधान पप्पू पारचा, नरेश भारद्वाज, धारा सिंह, श्रीपाल, जवाहर पारचा, महिला नेता सत्तो देवी,सुकान्तला,कमला, ममता, आदि भी उपस्थित थी

No comments :

Leave a Reply