HEADLINES


More

वार्ड नम्बर-पांच की दुर्दशा को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 17 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 अगस्त। वार्ड नम्बर-पांच की दुर्दशा को लेकर आज आपकी अपनी अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशराज राणा व वरिष्ठ नेता अतुल कुमार ने सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में जाकर जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में जिला उपायुक्त से मांग करते हुए  आपकी

अपनी अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशराज राणा ने बताया कि वार्ड नम्बर-पांच की समस्त गलियों की सडक़ों की मरम्मत तुरन्त करवाए जाए। ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। पर्वतीय कालोनी कुमाऊ मंदिर वाली रोड़, सारन स्कूल वाली रोड़, गौंछी, जीवन नगर पार्ट-1 वाली रोड़ व जीवन नगर पार्ट टू वाली रोड़, संजय कालोनी 33 फुट वाली सडक़ की मरम्मत जिला प्रशासन करवाए क्योंकि क्षेत्र की पार्षद ने पिछले पांच सालों में जनहित के कार्यों से दूरी बनाए रखी है। जिस कारण सडक़ बुरी तरह से टूट चुकी है। सीवर के मेनहोल से ढक्कन गायब है। रोजाना इन सीवर मेनहोल में गिरकर क्षेत्रवासी घायल हो रहे। बिना बरसात के कई गलियों में दो-दो फुट गंदा पानी पिछले कई दिनों से भरा हुआ है।

वहीं बरसाती, सीवर व नालियों का गंदा पानी पेयजल पाईप लाइन में मिक्स होकर आ रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में डायरिया जैसी महामारी पैर पसारने में लगी हुई है। वार्ड नम्बर-पांच के ज्यादातर घरों में कोई न कोई व्यक्ति जनजनित बिमारियों की चपेट में आया हुआ।
श्री राणा ने जिला उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करे ताकि क्षेत्रवासी को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

No comments :

Leave a Reply