HEADLINES


More

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ब्लाक फरीदाबाद का द्विवार्षिक सम्मेलन संपन्न

Posted by : pramod goyal on : Friday 13 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 13 अगस्त ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ब्लाक फरीदाबाद का द्विवार्षिक सम्मेलन सेक्टर 16 स्थित पार्क में संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान दिनेश पाली ने की जबकि संचालन जिला सचिव महेंद्र सिंह मुंडोतिया ने किया। इस अवसर पर राज्य के प्रधान देवी राम और सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिह डंगवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस सम्मेलन में पिछ


ले 2 वर्षों की सांगठनिक और वित्तीय रिपोर्ट रखी गई। इस रिपोर्ट पर चर्चा के बाद अगले 2 वर्षों के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें नरेश को प्रधान मन्नू को सचिव और ओम प्रकाश को कोषाध्यक्ष जबकि जगदीश अलीपुर को वरिष्ठ उपप्रधान एवं दिनेश पाली को उपप्रधान तथा देवीराम धोज़ को सदस्य चुना गया। एक पद रिक्त रखा गया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नेताओं ने डीडीपी फरीदाबाद पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को काम करने के लिए औजार प्रदान नहीं किए जा रहे हैं।अभी तक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र नहीं दिए गए हैं जबकि सरकार ने 19 जुलाई को यूनियन प्रतिनिधि मंडल के साथ चंडीगढ़ में हुई बैठक में यूनियन की मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए पत्र निकाल दिए थे लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के अधिकारी और बीडीपीओ निर्देशक पंचायत और विकास विभाग के आदेशों की पालना नहीं कर रहे है।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र लागू नहीं किया गया तो यूनियन फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ ब्लॉक का द्विवार्षिक सम्मेलन आगामी 18 अगस्त को नाहर सिंह पार्क में होगा जबकि तिगोवां ब्लॉक का 26 अगस्त को  ब्लॉक के प्रांगण में और 12 सितंबर को जिला कमेटी का सम्मेलन फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा।सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य प्रधान देवी राम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और भविष्य में यूनियन के आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

No comments :

Leave a Reply