HEADLINES


More

हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार, कार चोरी के दो मामले सुलझे

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 22 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने नाजायज असला सहित एक कार चोर आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।


आरोपी विपिन कुमार पुत्र ओमवीर सिंह फरीदाबाद के सेक्टर 7 एरिया का रहने वाला है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को उनकी टीम ने अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से अवैध हथियार सहित थाना सेक्टर साथ एरिया से काबू किया है।

आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पुलिस को

एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

आरोपी से पूछताछ के दौरान दो कार चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। 

पूछताछ पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने थाना सेक्टर 7 एरिया में इसी वर्ष जुलाई माह में एक कार सैंटरो चोरी की वारदात को अंजाम दिया था इसके अलावा दूसरी डस्टर कार चोरी की वारदात को आरोपी ने जून माह में थाना शहर बल्लभगढ़ एरिया में अंजाम दिया था।

उपरोक्त दोनों कार चोरी के मामले थाना सेक्टर 7 को थाना शहर बल्लभगढ़ में आरोपी के खिलाफ दर्ज है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है जिसके चलते चोरी की वारदात को अंजाम देता है और चोरी के समय अवैध देसी कट्टा भी अपने पास रखता है।

पुलिस ने चोरी के दो मामले सुलझाते हुए आरोपी से एक सेंट्रो कार और एक डस्टर कार बरामद कर आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

No comments :

Leave a Reply