HEADLINES


More

9 अगस्त को भारत बचाओ दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 8 August 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 8 अगस्त जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल जिला कमेटी फरीदाबाद के बैनर तले कल 9 अगस्त को भारत बचाओ दिवस के मौके पर सेक्टर 12 में मजदूर कर्मचारी मिल कर केंद्र और राज्य की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी यूनियनों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। यह जानकारी सीटू के जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह डंगवाल  ने यहां से जारी प्रेस बयान में दी। उन्होंने बताया कि  ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक लाल बाबू शर्मा, एटक के जिला प्रधान आरएन सिंह और इंटक के चेयरमैन हुकमचंद बेनीवाल और बीनस फैक्ट्री  वर्करों के प्रधान श्याम बाबू ने इस कार्य के लिए विनस कारखाने के मजदूरों की सभा को संबोधित किया। इसी प्रकार  चारों लेबर  कोड रद्द करने, तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, और सरसों के तेल की कीमतों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने, जन सेवाओं के विभागों का निजीकरण बंद करने, सरकारी विभागों में नियमित भर्ती करने, स्कीम वर्करों और कच्चे तथा ठेके पर लगे कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांगों को लेकर कल  हो रहे इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए  फरीदाबाद में सीटू के  मजदूरों और कर्मचारियों की   गुड ईयर चौक,भारत गियर लिमिटेड, स्टार वायर, वाईएमसीए, एवरी इंडिया, ओ एमपी,हरियाणा टैक्स प्रिंट, चंदा फैक्ट्री, के वर्करों की  भी मीटिंग कर ली है। संजय कॉलोनी में आम लोगों की सभा


को भी संबोधित किया।  इसके साथ साथ बाटा चौक, ओल्ड फरीदाबाद,मुजेशर रेलवे फाटक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, डबुआ, जीवन नगर, गोंछी, संजय कॉलोनी, प्रतापगढ़, धौज,में आम लोगों के बीच में पर्चा वितरित किया गया। जैसा कि इस कार्यक्रम के लिए सीटू जिला कमेटी ने 25 जुलाई को यूनियन कार्यालय में सभी यूनियनों की जनरल बॉडी मीटिंग भी बुलाई थी। जिसमें आगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन, आशा वर्कर यूनियन ऑटो रिक्शा ड्राईवर यूनियन, मिड डे मील, मदर ग्रुप समिति, वन मजदूर यूनियन, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन, ग्रामीण चौकीदार सभा, सहित स्टार वायर ओएमपी, चंदा, एवरी इंडिया, भारत गियर लिमिटेड, हरियाणा टैक्स प्रिंट, सहित अन्य जन संगठनों जैसे जनवादी महिला समिति, ने भी भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान निरंतर पाराशर करने की थी। बैठक में केंद्र सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पतालों में अभी भी कोरोना की वैक्सीन  नहीं मिल रही है। आम लोगों को टीका लगाने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। देश और प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को सुदृढ़ नहीं बना रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। मूल्यों पर नियंत्रण नहीं किया जा रहा है।जीवन रक्षक दवाइयों की कीमतें लगातार बढ़ रही। गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। लेकिन सरकार की तरफ से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लागू करने के लिए कोई योजना नहीं है। आम जनता में सरकार के प्रति बेहद नाराजगी व्याप्त है। प्रदेश की सरकार ने खोरी गांव में तोड़फोड़ करके पिछले 35 वर्षों से अपना आशियाना बना कर रहने वाले  लोगों को बेघर कर दिया है। जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने अरावली हिल्स में हर प्रकार के निर्माण को बंद करने का फैसला सुनाया था। लेकिन जिला  प्रशासन एक तरफा कार्रवाई करके गरीबों को उजाड़ने  में लगा हुआ है। जिन लोगों के घरों को तोड़ा गया उनके लिए किसी भी प्रकार की मुफ्त में भोजन और आवास की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। लोग अपने छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने के लिए मजबूर हो गए हैं। उनके लिए कोई तंबू और तिरपाल तक नहीं लगाया गया है ज्वाइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद सरकार की तरफ से की गई एक तरफा कार्रवाई की निन्दा करती है।

No comments :

Leave a Reply