HEADLINES


More

भिक्षा मांग रहे 70 बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा

Posted by : pramod goyal on : Friday 20 August 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,20 अगस्त। जिला सत्र एवं न्यायाधीश कम चैयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाईएस राठौर के दिशा निर्देश पर और सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे के मार्ग दर्शन में डीएलएसए DLSA जिला में बेहतर तरीक़े से जन हितैषी कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शरद फाउंडेशन एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान मेंबेगर्स फ्री ड्राइव let's make Faridabad child's beggers free” कार्यक्रम के तहत स्थानीय सैक्टर 16 साई मन्दिर में गत सायं 19 अगस्त को शरद फाउंडेशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA Faridabad) के संयुक्त तत्वावधान में बाल भिक्षुओं को रेस्क्यू करवाने का सार्थक प्रयास किया गया। इस मौके पर लगभग 60 से 70 बाल भिक्षु भीख मांगते हुए देखे/पाए गए। डीएलएसए/DLSA और शरद फाउंडेशन ने इस ड्राइव को स्लोगन भी दिया है... let's make faridabad child beggers free” इस अवसर पर शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मावरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति ( ट्रस्टी एवं प्रवक्ता शरद फाउंडेशन)श्रीमती सुमनऔर समस्त टीम शरद फाउंडेशन और डीएलएएसए/ DLSA के पैनल अधिवक्ता श्रीमती अर्चना गोयल विषेश रूप से उपस्थित रहीं। कार्यवाही के दौरान दो अनाथ बच्चों को रेस्क्यू  किया गया।

  उन्होंने बताया कि देर शाम  उन बच्चों के संबंधियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हिदायतों के अनुसार उन बच्चों के माता पिता के पास छोड़ दिया गया है। इस बारे में सीडब्ल्यूसी को भी इस बारे सूचित कर किया गया है। डॉ हेमलता शर्मा ने बताया कि इस तरह की ड्राइव समय समय नियमित रूप से चलाई जाती रहेगी।


No comments :

Leave a Reply