HEADLINES


More

जूनियर एशिया चैम्पियनशिप में हरियाणा का नेतृत्व करेगी फरीदाबाद की बॉक्सर नेहा

Posted by : pramod goyal on : Saturday 17 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 जुलाई : भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने फिरोजपुर कलां की लडक़ी नेहा का जूनियर एशिया चैम्पियनशिप के लिए सिलेक्शन होने पर जोरदार स्वागत किया और कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं। नेहा का राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन होना न केवल फरीदाबाद बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने शहर की


अन्य बेटियों को भी नेहा से प्रेरणा लेते हुए पढ़ाई के अलावा खेलों में हाथ आजमाने की बात की और कहा कि आज हमारी बेटियां नए रंग-नए ढंग में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। अभी तक खेलों में अधिकतर लडक़ों को महत्व दिया जाता था, मगर हरियाणा सरकार की बेटियों को बेहतर शिक्षा एवं बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ अच्छा माहौल उत्पन्न कराने के बाद मां-बाप लड़कियों को खेलों में भी भेजा रहे हैं, जहां वो प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर उन्होंने नेहा का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर हरेन्द्र सिंह जानौली, नंदकिशोर उर्फ नंदू महमदपुर, राहुल चौधरी, राजीव एवं बॉक्सिंग एसोसिएशन के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे। फिरोजपुर कलां के भगत सिंह की लडक़ी नेहा ने स्पार्टन बॉक्सिंग क्लब से खेलते हुए 50 किलोग्राम वर्ग में बेहतरीन परफोरमेंस देते हुए 6 फाइट जीती और हरियाणा की टीम में इनका सिलेक्शन हुआ है, जो जूनियर एशिया चैंपियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करेगी। अपनी कड़ी मेहनत और कोच उमाशंकर शर्मा व दीपक शर्मा के प्रयासों से आज वह राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की टीम का प्रतिनिधत्व करेगी। टीम में सिलैक्शन को लेकर उनके पिता भगत सिंह गदगद हो गए और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। 

No comments :

Leave a Reply