HEADLINES


More

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने धूमधाम से मनाई शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती

Posted by : pramod goyal on : Friday 23 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 जुलाई : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर-2 स्थित स्मारक पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा ने शिरकत की। सभी ने चन्द्रशेखर आजाद जयंती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रगान गाकर उनको नमन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते टिपरचंद शर्मा ने कहा कि आज एक ऐसे शहीद का जन्मदिवस है, जिन्होंने न केवल हमें आजादी दिलाई बल्कि देश को सही दिशा देने का काम किया। आजाद जी एक प्रेरणा और राष्ट्र की पहचान है वो आजादी आन्दोलन के भामाशाह थे, हमें उनके आदर्श मार्ग पर चलना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली जैसे समाजसेवी हर समय इस तरह के कार्यों में आगे बढक़र सेवा करते हैं। आज उन्हीं के प्रयासों से इस चन्द्रशेखर स्मारक का निर्माण हुआ और मैं भरोसा दिलाता हूं जल्द ही यहां पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की भव्य प्रतिमा, शेड, गेट एवं पार्क के सौन्दर्यकरण का काम किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि महान वीर योद्धा पं. चन्द्रशेखर आजाद जयंती हमारे लिए होली एवं दीवाली जैसा हर्ष का पर्व और हम हर वर्ष बड़े उत्साह से शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती मनाते हैं। इस मौके पर सभी ने मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पं किशोर शर्मा, पं ललित आजाद, पं ललित पाराशर, पं देवराज, श्री दयाचंद यादव पूर्व पार्षद, पं मुकेश वशिष्ठ मुख्यमंत्री मिडिया प्रभारी, पं संजय तिवारी, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजिनियर, पं चन्द्रशेखर, पं अतुल पाराशर, पं कमल पाराशर, पं कमल, पं अस्मित, पं गंगा राम, पं रवि, पं सियाराम एवं पं रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।



No comments :

Leave a Reply