HEADLINES


More

नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा घोषित आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 31 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
पानीपत,31जुलाई - नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा घोषित आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने तथा सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ पालिकाओं,परिषदों  नगर निगमो तथा मार्किट कमेठियो के नियमित ,अनुबंधित व ठेका प्रथा में कार्यरत फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आज हाली पार्क,ताईकांडों हाल में राज्य स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन अग्निशमन विभाग के प्रधान

व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के उपप्रधान राजेन्द्र सिन्द की अध्यक्षता में किया गया। तथा संचालन संघ के उपमहासचिव सुनील चिंडालिया ने किया। कन्वेंशन में बिजली के निजीकरण के खिलाफ 10 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय व्यापी  हड़ताल का समर्थन करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया, तथा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के घोषित आन्दोलनों 14 अगस्त को तृतीय व चथुर्थ श्रणी के  ठेका प्रथा,अनुबंधित व अन्य कच्चे कर्मचारियों की रोहतक में की  जाने वाली राज्य स्तरीय कन्वेंशन तथा 17 अगस्त को हाथो में काले झण्डे लेकर किये जाने वाले रोष प्रदर्शन व 24 व 25 अगस्त को की जाने वाली 12-12 घण्टे की क्रमिक भूख हड़ताल तथा 27 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर  एक दिन की हड़ताल में भी फायर कर्मचारी ने एक स्वर में बढ़,चढ़ कर भाग लेने का भी फैसला लिया गया। इस कन्वेंशन में  स्थानीय निकायों व मार्किट कमेठी  के 89 फायर स्टेशनों के सैकड़ों कार्य कर्ताओ ने भाग लिया।संघ नेताओ ने कन्वेंशन में आन्दोलन का पोस्टर भी जारी किया ।कन्वेंशन में विशेष रूप से सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कश्मीर सिंह व जिला वित्त सचिव डॉ0 सुरेंदर मलिक भी उपस्थित रहे।

कन्वेंशन में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामड,महासचिव मांगे राम तिगरा, अग्निशमन विभाग के  प्रधान राजेन्द्र सिन्द,महासचिव सुख देव सिंह ने कहा कि सरकार पर स्थानीय निकायों व मार्किट कमेठीयो के कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री अनिल विज द्वारा 25 अप्रेल व 17 अगस्त को दो दौर की वार्ताओं में वार्ताओं में कोरोना से मौत होने पर कर्मचारियों के आश्रितों को नोकरी व 50 लाख रुपये सहायता राशि देने , अग्निशमन कर्मचारियों, सफाई व सीवर कर्मचारियों को 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने,  1366 फायर मैंनो व ड्राइवरो को 2268 पदों पर समायोजित कर पक्का करने,ठेका प्रथा समाप्त करने, अग्नि शमन के पक्के कर्मचारियों को बिना टेस्ट पास किये एसीपी का लाभ देने,छटनी किये गये कर्मचारियों को ड्यूटी पर लेने,ईएसआई घोटाले की जांच स्टेट विजिलेंस से करवाने बन्द पड़े फायर स्टेशनों को चालू करने सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी थी । स्थानीय निकाय मंत्री ने कर्मचारियों का वकील बनकर  मुख्यमंत्री सामने पैरवी करने का भी विश्वास दिलाया था लेकिन मानी गई मांगो के पत्र आज तक भी जारी नही किये गए मंत्री के झूठे वायदों से नाराज कर्मचारी आन्दोलन करने को मजबूर हैं।
आज की कन्वेंशन को अन्य के अलावा संघ के नेता सेवाराम,परषोत्तम दानव, राजपाल,अग्नि शमन के नेता, सन्दीप सोनीपत,रणदीप पानीपत,देविन्दर हिसार,गुलशन भारद्वाजयमुनानगर, विजय शर्मा करनाल,राजेश महला मार्किट कमेटी हिसार,मेहरसिंह, नगर निगम पानीपत के प्रधान सुभाष,ने भी सम्बोधित किया।

No comments :

Leave a Reply