हनीट्रैप मामले में फसाकर बड़े लोगो को लूटने वाली हसीनाएं अब दिल्ली एन सी आर में सक्रिय भी सक्रीय है। जिनके जाल में फसने वालों की फेरिस्त बढ़ती जा रही है। मध्य प्रदेश और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से इस तरह के कई मामले सामने पहले ही सामने आ चुके थे। लेकिन अब एन सी आर में भी ऐसी महिलाओ की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते अनेक लोग सामाजिक व पारिवारिक डर के कारण सामने नहीं आ पाते है। इसी लाभ इस तरह की महिलाये उठाती है। लेकिन जब मामला हद पार कर जाता है , इनके जाल में फसने वाले कई लोग मौत को भी गले लगाने से नहीं चूकते है। ऐसे ही एक मामले में पूजा नामक महिला बड़े बड़े बिल्डरों को अपने हुश्न के जाल में फसाकर मोटी रकम की मांग करती है और फिर न देने पर रेप और दूसरे मामलो में फ़साने की धमकी देती है। एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देकर इस तरह के पूरे गैंग का पर्दाफास करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाही की गुहार लगाई है।
हनीट्रैप मामले में फसाकर बड़े लोगो को लूटने वाली हसीनाएं अब दिल्ली एन सी आर में भी सक्रिय
Posted by :
pramod goyal
on :
Sunday, 11 July 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :