HEADLINES


More

सर्व कर्मचारी संघ के बेनर तले विभागों के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday 15 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,15 जुलाई।

आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंम्पलाईज फैडरेशन के आह्वान पर बृहस्पतिवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बेनर तले विभाग विभागों के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस पर डीसी आफिस व एसडीएम बल्लभगढ़ कार्यलय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। प्रदर्शनों में बिजली व टूरिज्म कर्मचारी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए शामिल हुए। प्रदर्शनों में राज्य कमेटी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री भी मौजूद थे। प्रदर्शनों में केंद्र सरकार द्वारा डीए का एरियर न देने के निर्णय की घोर निन्दा की और 18 महीने के बकाया एरियर का भुगतान करने की मांग की। प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम को सौंपे गए। डीसी आफिस हुए प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान अशोक कुमार व बल्लभगढ़ में आयोजित प्रदर्शन की अध्यक्षता खंड प्रधान रमेश चन्द्र तेवतिया ने की और संचालन जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर व खंड सचिव सुभाष देसवाल ने किया। सेक्टर 12 डीसी आफिस पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि बृहस्पतिवार को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस पर हुए प्रदर्शनों के बावजूद सरकार ने लंबित अत्यंत जायज़ मांगों का समाधान नहीं किया तो कर्मियों को आंदोलन तेज करने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने सरकार द्वारा एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली करने, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, महंगाई पर रोक लगाने और महंगाई के अनुरूप डीसी रेट में बढ़ोतरी करने, रिक्त पड़े लाखों पदों को पक्की भर्ती से भरने तथा गोल्ड फिल्ड मेडिकल कॉलेज छायंसा से बर्खास्त ठेका कर्मियों को अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज में समायोजित करने, पीटीआई सहित नौकरी से निकाले व बर्खास्त कर्मियों को वापस ड्यूटी पर लेने आदि मांगों की अनदेखी करने की घोर निन्दा की। प्रदर्शन में सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में बिजली निजीकरण के प्रस्तावित बिजली संशोधन बिल 2021 के खिलाफ बिजली कर्मचारियों की 10 अगस्त को होने वाली  राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पुरजोर समर्थन करने का फैसला लिया गया। किसान संधर्ष समिति नहर पार फरीदाबाद के महासचिव सतपाल नरवत ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मांगों एवं आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया।

सेक्टर 12 डीसी आफिस पर हुए प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर, कोषाध्यक्ष युद्धवीर सिंह खत्री,संगठन सचिव मुकेश बेनीवाल, खंड प्रधान करतार सिंह व सचिव जगदीश चंद्र और बल्लभगढ़ में प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी के उप प्रधान अतर सिंह केशवाल, प्रेस सचिव राजबेल देसवाल, खंड प्रधान रमेश चन्द्र तेवतिया, सचिव सुभाष देसवाल,उप प्रधान विजय चावला, बल्लू चिंडालिया आदि नेता कर रहे थे।
प्रदर्शनों में किसान नेता सतपाल नरवत, बिजली से शब्बीर अहमद गनी, कृष्ण कुमार, दिनेश शर्मा,असरफ अयूब,भूप सिंह, गिरीश राजपूत, डिगम्बर सिंह, अध्यापक संघ से भीम सिंह, नगर निगम से कमला, रमेश जागलान, गुरचरण खाडिया, सोमपाल झंझोटिया, रघुबीर चौटाला, टूरिज्म से डिगंबर डागर, बीरेंद्र शर्मा,मूरारी लाल, अशोक कुमार, रोड़वेज से रोड़वेज रविंद्र नागर, बीके अस्पताल से सोनू सोया,किरण, नीरज ढकोलिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से गांधी सहरावत, हुड्डा से बीरेंद्र बेनीवाल, तेजराम आदि मौजूद थे।


No comments :

Leave a Reply