HEADLINES


More

फरीदाबाद जिले की सैकड़ों आगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर उतरी सड़कों पर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 28 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 28 जुलाई - फरीदाबाद जिले की सैकड़ों आगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर उतरी सड़कों पर, भारी बारिश के बावजूद किया जोरदार प्रदर्शन। अपनी लंबित मांगों की प्राप्ति के लिए आज बुधवार को सैकड़ों आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं ने तेज बारिश होने के बावजूद भी अपनी जायज मांगों के समर्थन में सेक्टर 15 स्थित आईसीडीएस की प्रोग्राम अधिकारी के कार्यालय पर


जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के मार्फत महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग  हरियाणा, पंचकूला के नाम 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी  श्रीमती अनीता शर्मा को सौंपा। इस अवसर पर विभाग की सीडीपीओ मीनाक्षी और मंजू शर्मा भी उपस्थित थी। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान देवेंद्र री शर्मा ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव मालवती कर रही थी।  इस मौके पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि सरकार आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर की मांगों और समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने ज्ञापन में दर्ज तेरह सूत्री मांगों को पूरा विस्तार से वर्करों के सामने रखा। और बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को जब तक स्मार्ट फोन नहीं किए जाते हैं। तब तक उन पर पोषण ट्रक ऐप डाउनलोड करने का दबाव नहीं बनाया जाए।सरकार ऑनलाइन काम करने के लिए फोन रिचार्ज करने के लिए500 रुपए दे, फोन का संचालन करने के लिए सभी वर्करो को प्रशिक्षण दिया जाए। जब तक यह सुविधा नहीं दी जाती है। तब तक ऑनलाइन काम करने का दबाव सरकार के द्वारा नहीं बनाया जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को मानदेय हर महीने की 7 तारीख को देने की मांग की, यूनियन की तीसरी मांग में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को महंगाई भत्ता देने की बात भी कही गई। उन्होंने बताया कि जब सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिल सकता है। तो आंगनवाड़ी वर्करों हेल्पर को भी महंगाई भत्ता क्यों नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का बकाया किराया का शीघ्र भुगतान करने की मांग की, उन्होंने कहा कि कई  आंगनबाड़ी केंद्र का किराया नहीं बढ़ाया गया है। जिससे कारण उनके संचालन करने में वर्करों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आंगनबाड़ी सेंटरों पर समय पर राशन नहीं पहुंचाने पर भी नाराजगी व्यक्त की। देवेंद्र री शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों और सहायिकाओं को  सेवानिवृत्त के लाभ मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर को सुपरवाइजर के पदों पर प्रमोशन भी मिलनी चाहिए। देवेंद्र री शर्मा ने सभी वर्करों और सहायिकाओं से आगामी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर सीटू के बैनर तले  होने वाले प्रदर्शन में  बड़ी संख्या में भाग लेने का आवाहन किया। जिला सचिव मालवती ने प्रत्येक आंगनवाड़ी सेंटर पर पीने के पानी के कैंपर, पंखे, झाड़ू, अलमारी,और तमाम जरूरी सामान देने की मांग पर जोर दिया। बिधू पर्भा ने बताया कि एनआईटी नंबर वन के सेंटरों के किराए का भुगतान दो साल से नहीं हो रहा है। मकान मालिक वर्करों को परेशान कर रहे हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी बजट नहीं होने का बहाना बनाकर मसले को हल नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि  पिछले तीन साल पहले वर्ष 2018 में देश के प्रधानमंत्री ने आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय में पंद्रह सौ रुपए और हेल्पर्स के मानदेय में साढे सात सौ रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। लेकिन हरियाणा की सरकार ने इस बढ़ी हुई राशि को नहीं दे रही है।  जबकि कई राज्यों ने इसको लागू कर दिया है। हरियाणा सरकार की इस टालमटोल की नीति के कारण आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्पर में भारी नाराजगी व्याप्त है। आज के कार्यक्रम को सीटू के जिला सचिव लालबाबू शर्मा, हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के सर्कल सेक्रेटरी धर्मवीर वैष्णव यूनियन की वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्ररी, गीता देवी, विधु परभा, कैशियर सीमा यादव आदि ने भी संबोधित किया।


No comments :

Leave a Reply