HEADLINES


More

खोरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारियां पूरी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त : उपायुक्त यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 7 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 7 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि खोरी क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के तहत अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। क्षेत्र में कभी भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जा सकती है। इसके लिए क्षेत्र में धारा 144 पहले ही लगाई जा चुकी है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार पुलिस बल की भी नियुक्ति भी कर दी गई है। उपायुक्त यशपाल बुधवार को लघु सचिवालय में खोरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की समीक्षा मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। मीटिंग में नगर निगम आयुक्त डॉक्टर गरिमा मित्तल भी मौजूद थी । उपायुक्त यशपाल ने कहा कि हमें खोरी क्षेत्र में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अनुपालना करनी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि आदेशों की पालना बेहतर ढंग से हो और किसी भी तरह का जान का नुकसान ना हो इसका हमें बेहतर ढंग से ध्यान रखना है। मीटिंग में उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीम इंचार्ज व पुलिस अधिकारियों से तालमेल करवाते हुए कहा कि हम सभी को एक टीम की तरह से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि करवाई के लिए चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और उनके साथ पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। इनमें एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया और डीसीपी एनआईटी डॉ अंशु सिंगलापरमजीत सिंह चहल व डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्राअनिल कुमार यादव सेक्रेटरी एमसीएफ व जयवीर राठी डीसीपी क्राइमजितेंद्र कुमार कार्यकारी अधिकारी एचएसवीपी व सुरेश हुड्डा डीसीपी ट्रेफिक को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशांत अटकन ज्वाइंट कमिश्नर  एमसीएफ एनआईटी जॉन को रिजर्व में रखा गया है। इसके साथ ही 10 टीमों का भी गठन किया गया है जिसमें प्रत्येक टीम का एक इंचार्ज व पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें टीम एक में रवि शर्मा अधीक्षक अभियंता नगर निगम व रमेश चंद एसीपी एनआईटी को नियुक्त किया गया है। दूसरी टीम में जीपी वाधवा एक्सईएन नगर निगम व सुखबीर सिंह एसीपी बड़खलतीसरी टीम में ओम दत्त एक्सईएन नगर निगम व दलबीर सिंह एसीपी मुजेसरचौथी टीम में ओपी कर्दम एक्सईएन नगर निगम व जयपाल एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमनपांचवी टीम में मनोज कुमार एक्सईएन नगर निगम व सुरेंद्र सिंह एसीपी के तिगांवछठी में अजय कुमार नायब तहसीलदार तिगांव व सतपाल यादव एसीपी सेंट्रलसातवीं टीम में राजेंद्र शर्मा डीटीपी फरीदाबाद व मोजीराम एसीपी सरायआठवीं टीम में कन्हैयालाल नायब तहसीलदार बल्लभगढ़ व अनिल कुमार एसीपी फरीदाबादनवीं टीम में जगदीश सरोत एक्सईएन एचएसवीपी व महेंद्र सिंह एसीपी कानूनी व्यवस्था और दसवीं टीम में करण नायब तहसीलदार धौज व पार्वती सिंह एसीपी ट्रैफिक को नियुक्त किया गया है। यशवंत नायब तहसीलदार बड़खल वह दिनेश कुमार नायब तहसीलदार दयालपुर रिजर्व टीम में रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इन सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आईपीसी की धारा 1973 के तहत एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की सभी शक्तियां प्रयोग करने की इजाजत होगी। मीटिंग में डीसीपी एनआईटी डॉ अंशु सिंगलाएडीसी सतवीर सिंह मान सहित सभी एसडीएमडीसीपीएसीपी व अन्य अधिकारी मौजूद थे


No comments :

Leave a Reply