HEADLINES


More

शिकायत करने पर जी एस टी के भ्रस्ट अधिकारियों ने उल्टा सी ए के निवास पर मारा छापा

Posted by : pramod goyal on : Friday 30 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 शिकायत करने पर जी एस टी के भ्रस्ट अधिकारियों ने उल्टा सी ए के निवास पर छापा मार कर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया। ऐसा ही एक वाक्या फरीदाबाद के सी ए तुसार जैन के साथ पेश आया है।  तुसार जैन का कसूर केवल इतना था कि उसने अपने ग्राहक की फर्म बनाई थी। जिस पर जी एस टी विभाग का नोटिस आने पर वह उसके साथ मामले की पैरवी करने जी एस टी कार्यालय गया था। सम्बंधित व्यक्ति किसी तरह वहा से चला गया।  लेकिन तुसार जैन वही बैठा रहा।  जी एस टी अधिकारियो न केवल सम्मानित पेशे से जुड़े तुसार के साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया। तुसार जैन के साथी अन्य सी ए ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियो से की तो संबंधित जी भ्रस्ट जी एस टी अधिकारी तिलमिला उठे और आज पूरी टीम बना कर सी ए तुसार जैन के कार्यालय व निवास पर छापे मारी कर डाली। मामले की सुचना मिलते ही सैकड़ो सी ए मौके पर एकत्रित हो गए और जी एस टी अधिकारियों की इस कारवाही जमकर विरोध किया।  सरकार को राजस्व प्रदान करने वाले चार्टेड अकाउंटेंट को जी एस के कुछ भ्रस्ट अधिकारी आम आदमी की तरह व्यवहार करते है और है उनके प्रोफेसन को लेकर उल जलूल बाते करते है।  जिससे फरीदाबाद ब्रांच के सभी सी ए काफी खफा है। अगर सरकार ने ऐसे बेलगाम अधिकारियों जल्द लगाम नहीं लगाई तो सरकार भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योकि जी एस टी से लेकर आयकर रिटर्न भरने और नई फर्म और कम्पनी बनवाने में इन्ही सी ए का महत्वपूर्ण योगदान होता है। 


No comments :

Leave a Reply