HEADLINES


More

बरसात में फैलने वाली बीमारियों से सतर्क रहे नागरिक : उपायुक्त यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 22 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि मानसून सक्रिय हो जाने के कारण मच्छर भी पनपने लगते है। परिणाम स्वरूप अनेक बीमारी भी दस्तक दे देती है। इन्हीं बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मच्छरों के पनपने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोधी माह के तहत लोगों को जागरुक करने का कार्य भी किया जा रहा है है। पूरे जिले के घरों का सर्वे का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अब तक पाए गए लारवा के आंकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक लोग लापरवाही बरत रहे है।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि लारवा पाए जाने पर संबंधित मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे। उपायुक्त  ने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाला एडीज मच्छर दिन में काटता है व रूके हुए साफ पानी में ही पनपता है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी है कि नागरिक सप्ताह में एक दिन अपने घर में सूखा दिवस मनाए तथा पानी के सभी बर्तनोंकूलरटंकीफ्रिज ट्रेगमले आदि को खाली करके सुखाएंक्योंकि बीमारी फैलाने वाला मच्छर इन्हीं स्थानों पर जमा हुए पानी में पनपता है।


No comments :

Leave a Reply