//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 6 जुलाई। नगर निगम की आयुक्त महोदया डाॅ गरिमा मितल, आई0 ए0 एस0 ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा सरकार द्वारा दिनांक 13.05.2021 को एकमुशत निपटान योजना श्समाधान से विकासश् के तहत नगर निगम फरीदाबाद की सीमा में स्थित भूमि उपयोग परिवर्तन के मामले में देय बाहृय्ा विकास शुल्क (ईडीसी ) ब्याज सहित भुगतान बारे राहत प्रदान करते हुए एकमुशत निपटान योजना को दिनांक 15.07.2021 तक लागू किया गया था। इस योजना के तहत भूमि मालिकों को नगर निगम द्वारा जिन्होंने भूमि उपयोगपरिवर्तन करवाने पश्चात् देय बाहृया विकास शुल्क (ईडीसी) ब्याज सहित राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया है और उनको नगर निगम द्वारा नोटिस भी जारी किए गए
तथा तत्पश्चात नगर निगम ने 3 करोड़ 15 लाख 6 हजार 230 रूपये की रिकवरी प्राप्त की। नगर निगम द्वारा पुनः एक नोटिस जारी कर सभी सीएलयू प्लाट धारकों को अन्तिम मौका देते हुए उन्हें यह आदेश दिए गए है कि सरकार द्वारा घोषित योजना का लाभ प्राप्त करते हुए बकाया ईडीसी का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र करे, अन्यथा नगर निगम द्वारा ईडीसी का भुगतान न करने वाले बकायेदारों पर कड़ी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जाएगी।
No comments :