HEADLINES


More

किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद की कार्यकारिणी बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर समीक्षा की गई

Posted by : pramod goyal on : Monday 19 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ()  किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान जगबीर सिंह नागर की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन महासचिव सत्यपाल नरवत ने किया! मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर विचार विमर्श व समीक्षा की गई! जोकि सुप्रीम कोर्ट में दो दिन की सुनवाई व बहस 13 .07 .21 और 14 .07 .21 के फैसले के बाद आया हे! जिसमे कुछ गावो का मुआवजा हाई कोर्ट के मुआवजे से बढ़ाया गया हे! जिसमे नीमका 1760 /- से 2240 /- प्रति गज, खेड़ी


कलां 1760 /- से 2665 /- , खेड़ी खुर्द 1760 /- से 2814 /- , फरीदपुर 1760 /- से 1990 /-, बसेलवा 3300 /- से 3823 /-, बादशाहपुर 1936 /- से 2000 /-, पलवली 1936 /- से 2000 /-, मिर्जापुर 1936 /- से 2660 /-, भटोला 1936 /- से 2632 /-, बड़ोली 2136 /- से 2575 /-, पेह्लादपुर 2136 /- से 2575 /-, भूपानी 1760 /- से 2000 /-, टिकावली 1965 /-, भूपानी 2600 /- और कुछ गाओं का हाई कोर्ट का मुआवजा सुप्रीम कोर्ट ने घटाया हे जिसमे बुढ़ैना 3300 /- से 2817 /-, मवई 3300 /- से 2000 /-, वजीरपुर  2200 /- से 2000 /- कर दिया गया! ये अभी लगभग हे! नोटिफिकेशन आने के बाद फाइनल पता चलेगा की मुआवजा क्या तय हुआ हे! ओवरआल मिलाकर के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से किसान खुश हे और इंतजार रहेगा की मुआवजा कब मिलेगा! कुछ गावो के किसानो की रॉयल्टी भी नहीं आयी हे! जिसमे भटोला, नीमका, बसेलवा, फज्जूपुर, वजीरपुर अदि शामिल हे! कुछ किसानो की शुरू से ही रॉयलिटी नहीं मिली हे और जिन किसानो की जमीन 2017 में अधिग्रहण की गयी थी उनकी भी रॉयल्टी नहीं मिली हे! इनके लिए समिति के पदाधिकारी मंगलवार को हुड़ा के दफ्तर जाकर सम्बंधित अधिकारी से मिलकर रॉयल्टी की बात करेंगे! आज की मीटिंग में राजकुमार आर्ये वरिष्ठ उपप्रधान, प्रकाश चंद, बाबू, भूपसिंह उपप्रधान परमानंद सहसचिव, धीरज, विजयपाल संगठनकर्ता, लीलू चंदीला संयोजक, अरुण त्यागी प्रेस सचिव, लच्छी राम शर्मा, करतार, उमेद नागर संक्रिय सदस्य आदि ने भाग लिया!

No comments :

Leave a Reply