HEADLINES


More

BJP लीडर सोनाली फोगाट का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 24 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हिसार. कृषि कानूनों को रद्द करने के आंदोलन (Kishan andolan) के चलते हरियाणा में किसानों ने बीजेपी और जेजेपी पार्टी के नेताओं और कार्यक्रमों का विरोध करने की रणनीति का ऐलान किया है. इस रणनीति के तहत प्रदेश में कई स्थानों पर नेताओं का विरोध हुआ और काले झण्डे भी दिखाए जा रहे हैं. शनिवार को हिसार के आदमपुर के बालसमंद मंडल की कार्यकारिणी की बैठक लेने पहुंची बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट का विरोध किया गया.


विरोध को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने हॉल के गेट बंद किए और बैठक को पूरा किया. इस दौरान किसान लगातार गेट के बाहर नारेबाजी करते रहे और बैठक में घुसने का प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस ने किसानों को बैठक से दूर रखा. इस घटनाक्रम के बाद सोनाली फोगाट ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को असामाजिक तत्व बताया है

No comments :

Leave a Reply