HEADLINES


More

30 जुलाई को सभी पालिका, परिषदो और निगमों के कर्मचारी हाथों में उल्टी झाड़ू लेकर प्रदर्शन करेंगे - शास्त्री

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 29 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गुरुग्राम 29 जुलाई 2021 नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शा


स्त्री का एलान कल 30 जुलाई को सभी पालिकाओ, परिषदो और निगमों के कर्मचारी हाथों में उल्टी झाड़ू लेकर  सचिवों, कार्यकारी अधिकारियों व निगम आयुक्त के कार्यालयो पर हाथों में उल्टी झाड़ू लेकर प्रदर्शन करते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के नाम सौंपेंगे मांग पत्र व आंदोलन का नोटिस  31 जुलाई को पानीपत में अग्निशमन विभाग के सभी अनुबंधित, ठेका प्रथा एवं नियमित कर्मचारियों की होगी राज्य स्तरीय कन्वेंशन, इसके बाद पालिका परिषद और निगमों में लगे कभी ठेका प्रथा अनुबंधित आधार एवं अन्य कच्चे कर्मचारियों की 14 अगस्त को कर्मचारी भवन रोहतक में राज्य स्तरीय कन्वेंशन का भी आयोजन किया जाएगा। तथा 17 अगस्त को  हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी वार्ता हीनता से नाराज प्रदेश के पालिका परिषद और निगमों के कर्मचारी  काले झंडे लेकर शहरों के मुख्य मार्गों पर करेंगे रोष प्रदर्शन ,24 व 25 अगस्त को सभी पालिका परिषदों व नगर निगमों के समक्ष 12- 12 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी यदि सरकार ने इसके बाद भी 25 अप्रैल वह 17 अगस्त 2020 के समझौते में मानी गई मांगों के पत्र जारी नहीं किए तथा अन्य मांगों का समाधान नहीं किया तो प्रदेश के 40 हजार कर्मचारी 27 अगस्त को 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल  करेंग श्री शास्त्री संघ द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत आज ज़ोन 3 के कर्मचारियों की सेक्टर 27 स्थित समुदायिक भवन ,तथा जोन 4 कर कर्मचारियों की सभा बादशाहपुर एवं सीवर कर्मचारियों की सभा सैक्टर 15  समुदायिक भवन में आयोजित  सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने आंदोलन की सभी तैयारियां पूरी करने का भी दावा किया।

 शास्त्री ने कहा कि  सरकार ने 2014 में सत्ता संभालते ही पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीतियों को हाई कोर्ट का बहाना बनाकर  निरस्त कर दिया और हाई कोर्ट में केस की मजबूती से पैरवी नही की।  ओर नाही 7 साल में  रेगुलर करने की नीति बनाई, प्रदेश के विभिन्न विभागों एव स्थानीय निकायों में एक लाख से ज्यादा युवा ठेकेदारों द्वारा आर्थिक शारारिक व मानसिक शोषण झेल रहे है।    नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार से मांग   कि है की 2 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सभी कच्चे कर्मचारिय को बिना शर्त पक्का करने की  नीति बनाई जाये तथा ठेका प्रथा समाप्त करें श्री शास्त्री ने सरकार पर पालिका कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री अनिल विज द्वारा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधियों से 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को दो दौर की वार्ताओं में कोरोना से मौत होने पर मृतक कर्मचारियों के आश्रितो को 50 लाख रुपये सहायता राशि व नियमित नोकरी देने, 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने सहित अन्य मांगों  पर सहमति प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री से कर्मचारियों का वकील बनकर पैरवी कर मांगों को पूरा करवाने का वायदा किया था लेकिन एक वर्ष से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी मानी गई मांगो के पत्र सरकार ने जारी नही किये। सरकार के इस उदासीन रवैये व वायदा खिलाफी से  पालिका कर्मचारियों में भारी नाराजगी है
ये है मांगे:- ठेका प्रथा समाप्त कर समान काम- समान वेतन देने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, एक्सग्रेशिया नीति में लगाई गई शर्तों को हटाने व नियमित कर्मचारियों की भांति कच्चे कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को नौकरी देने, सफाई व सीवर के कार्य को राष्ट्रीय श्रम घोषित करने, सफाई कर्मचारियों व सीवर मैनो को थ्री क्लास का स्केल देने तथा थ्री क्लास के पदों पर पदोन्नति करने, फायर के 1366 कर्मचारियों को 2268फायर ऑपरेटर के सृजित पदों पर समायोजित कर पक्का करने, डीए का एरियर देने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, सभी पालिका, परिषद और निगमों में क्षेत्रफल आबादी एवं कार्य की अधिकता के अनुसार सफाई कर्मचारियों सीवर मैनो एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के नए पद सृजित कर पक्की भर्ती करने, 100-100 वर्ग गज के प्लॉट देने, योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों की पदोन्नति करने।
 जन जागरण अभियान में संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अलावा संघ के राज्य सचिव नरेश मलक्ट,राज्य प्रेस सचिव बसन्त कुमार, जिला प्रधान राजेश ,नगर निगम गुरुग्राम के प्रधान राम सिंह, सहित दर्जनों कार्य कर्ता मौजूद रहे।
आज के जन जागरण अभियान के तहत की गई सभाओं में अन्य के अलावा कर्मी नेता सौरभ बालगोहेर, नरेश चकरपुर, ज्ञान बंधवाड़ी,सुशीला देवी, विनोद लुखड़, राजू टांक, जितेन्द्र बलगोहेर,राहुल,मंगल,सम्मी,समीर,संजीत,सन्दीप,बलराम,अनुज,बंटी, सीवर विंग के प्रधान राकेश कुमार,उपप्रधान रिंकू महेश,कान्ता, सरोज,ममता,आदि भी शामिल रहे।


No comments :

Leave a Reply