HEADLINES


More

2 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सभी कच्चे कर्मचारिय को बिना शर्त पक्का करने की नीति बनाये सरकार - शास्त्री

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 28 July 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 28 जुलाई 2021। भाजपा सरकार ने 2014 में सत्ता संभालते ही पूर्ववर्ती सरकार के दोबारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीतियों को हाई कोर्ट का बहाना बनाकर किया। निरस्त हाई कोर्ट में केस


विचाराधीन सरकार नही कर रही है मजबूती से पैरवी ओर नाही 7 साल में  बनाई रेगुलर करने की नीति प्रदेश के विभिन्न विभागों एव स्थानीय निकायों में एक लाख से ज्यादा युवा ठेकेदारों के गुलामए झेल रहे हैं आर्थिक शारारिक व मानसिक शोषण। यह आरोप आज नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जन जागरण अभियान के दूसरे दिन नगर निगम कर्मचारियों की आम सभा सैक्टर-11 अग्रवाल सेवा सदन, फरीद पार्क सैक्टर-8 स्टोर सैक्टर 37 बूस्टिंग के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने सरकार पर लगाया। श्री शास्त्री ने कहा कि 2 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले सभी कच्चे कर्मचारिय को बिना शर्त पक्का करने की नीति बनाये तथा ठेका प्रथा समाप्त करे ताकि युवा वर्ग को ठेकेदारों की गुलामी से मुक्ति मिल सके। श्री शास्त्री ने सरकार पर पालिका कर्मचारियों के साथ वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री अनिल विज दोबारा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधियों से 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को दो दौर की वार्ताओं में कोरोना से मौत होने पर मृतक कर्मचारियों के आश्रितो को 50 लाख रुपये सहायता राशि व नियमित नोकरी देने, 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने सहित अन्य मांगों को पर सहमति प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री से कर्मचारियों का वकील बनकर पैरवी कर मांगों को पूरा करवाने का वायदा किया था लेकिन एक वर्ष से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी मानी गई मांगो का पत्र सरकार ने जारी नही किये। सरकार के इस उदासीन रवैये व वायदा खिलाफी से नाराज पालिका कर्मचारी 30 जुलाई को सभी पालिकाओं के सचिवों, नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों व नगर निगमो  के आयुक्तों के कार्यालयों पर उल्टी झाडू कर प्रदर्शन कर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के नाम आंदोलन का नोटिस व मांग पत्र देगे। 

श्री शास्त्री ने कहा कि इसके बाद प्रदेश के सभी शहरों में पालिका परिषद और निगमों के कर्मचारी हाथों में काले झंडे लेकर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ  सडक़ों पर उतर कर रोष प्रदर्शन करें तथा 27 अगस्त को 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर 40000 कर्मचारी हड़ताल करेंगे।
ये होंगी मांगे 
ठेका प्रथा समाप्त कर समान काम समान वेतन देने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, एक्सग्रेशिया नीति में लगाई गई शर्तों को हटाने व नियमित कर्मचारियों की भांति कच्चे कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को नौकरी देनेए सफाई व सीवर के कार्य को राष्ट्रीय श्रम घोषित करने, सफाई कर्मचारियों व सीवर मैनो को थ्री क्लास का स्केल देने तथा थ्री क्लास के पदों पर पदोन्नति करने, फायर के 1366 कर्मचारियों को सृजित पदों पर समायोजित कर पक्का करने, डीए का एरियर देने पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने सभी पालिका परिषद और निगमों में क्षेत्रफल आबादी एवं कार्य की अधिकता के अनुसार सफाई कर्मचारियों सीवर मैनो एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के नए पद सृजित कर पक्की भर्ती करने 100-100 वर्ग गज के प्लॉट देने योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों की पदोन्नति करने। जन जागरण अभियान में संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के अलावा संघ के केंद्रीय कमेटी के नेता सुभाष फेटमार, सफाई कर्मचारियों के प्रधान बलबीर सिंह बलगुहेर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नन्द ढकोलिया, सचिव सोनपाल झिंझोठिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर व सीवर मैन यूनियन के प्रधान सुभाष फेटमार ने नगर निगम मुख्यालय पर वेतन देने की मांग को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे। 
धरने का समर्थन करते हुए मांग की है कि नगर निगम प्रसाशन व पंचायत विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारियों, चौकीदारों व ट्यूबेल चालकों का वेतन दे अन्यथा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा । 
आज के जन जागरण अभियान के तहत की गई सभाओं में अन्य के अलावा कर्मी नेता बल्लू चिंडालिया, नरेश भगवाना, ललित कुमार, दीपक सतवीर तमोली, नैन सिंह, विनोद उज्जैनवाल, संजय चिंडालिया, जोगिंदर टांक, राजवीर चिंडालिया, प्रेमपाल, धर्मवीर, रामकिशोर, जगवती, वीरेंद्र भंडारी, अजीत सारन, सत्तो देवी भी उपस्थित रही।

No comments :

Leave a Reply