HEADLINES


More

डिप्टी स्पीकर की कार पर कथित हमले के आरोप में 100 किसानों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज

Posted by : pramod goyal on : Thursday 15 July 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़: 

हरियाणा में डिप्टी स्पीकर की कार पर कथित हमले के


आरोप में पुलिस ने 100 किसानों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है. आरोप है कि विवादास्पद नए कृषि कानूनों के विरोध के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आधिकारिक वाहन पर 100 से अधिक किसानों ने हमला बोल दिया और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. 

यह वाकया 11 जुलाई को हरियाणा के सिरसा में हुई थी. उसी दिन राजद्रोह की प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. शिकायत में राजद्रोह के अलावा कई आरोप शामिल हैं, जिनमें 'हत्या का प्रयास' और 'लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना' शामिल है. किसान आंदोलन के दो नेता - हरचरण सिंह और प्रहलाद सिंह भी प्राथमिकी में नामित लोगों में शामिल हैं.

इस खबर के आने के कुछ घंटों बाद ही देशद्रोह कानून को सुप्रीम कोर्ट ने "औपनिवेशिक" काल का बताते हुए सरकार से पूछा था कि क्या यह "आजादी के 75 साल बाद भी आवश्यक है."

No comments :

Leave a Reply