बल्लभगढ़ और आस पास सेक्टर - 2 में उड़ाई जा रही है कोरेना नियमों की धज्जियां . नियमों और लॉक डाउन में थोड़ी सी छूट क्या मिली लोगो ने मान लिया कि अब कोरेना समाप्त हो गया है। बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है। जहां न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग है और ना ही लोग मास्क का प्रयोग कर रहे है। यही हाल शादी - विवाह समरोह का भी है। जिसमे लोगों के शामिल होने की संख्या निर्धारित संख्या से कई गुना होती है। बड़ी आवाज में डी जे का प्रयोग किया जाता है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जबकि कोरेना की तीसरी लहर ने फरीदाबाद में दस्तक दे दी है। पुलिस कर्मी केवल गाड़ियों में सवार लोगो के मास्क पर तो नजर रखते है। लेकिन बाजारों और विवाह समरोह में नियमो की होने वाली अनदेखी की तरफ न तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही पुलिस कोई कारवाही कर रही है। इससे तो लगता है कि सरकार व प्रशासन कोरेना की तीसरी लहर के बढ़ने कि बाट जोह रही है।
बल्लभगढ़ में उड़ाई जा रही है कोरेना नियमों की धज्जियां
Posted by :
pramod goyal
on :
Monday, 28 June 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :