HEADLINES


More

फरीदाबाद में बनेगा पक्षियों के लिए पहला दाना पानी पार्क, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा खुद रखेंगे रखरखाव

Posted by : pramod goyal on : Monday 14 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद के सैक्टर-3 में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले पक्षियों के लिए दाना पानी पार्क का शिल्यान्यास किया। मंत्री ने  बरसों से खाली पड़ी  जमीन का बारिकी से निरीक्षण कर दौरा किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि वे पक्षियों के


लिए दाना पानी पार्क का बेहतर तकनीक से सौंदर्य करण करें। इस पार्क में पक्षियों के लिए दाना और पानी रखने के स्थान बनाये जाएंगे। जहाँ पक्षी प्रेमी लोग आकर पक्षियों के लिए दाना -पानी डाल सकेंगे। यह पार्क करीब ढाई से तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस पार्क में देशी-विदेशी पक्षियों की मेहमाननवाजी होगी। इसके अलावा हरे भरे पेड़ों पर  घोंसले बनाए जाएंगे। इस पार्क का रखरखाव स्वयं मंत्री द्वारा किया जाएगा।  

No comments :

Leave a Reply