HEADLINES


More

अगन फाउंडेशन द्वारा ज़ूम एप पर शानदार तरीके से आयोजित की गई काव्य संध्या

Posted by : pramod goyal on : Thursday 24 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 अगन फाउंडेशन द्वारा काव्य संध्या 22 जून 2021को ज़ूम एप पर शानदार तरीके से आयोजित की गई । सबसे अच्छी बात रही श्रोताओं की उपस्थिति जिन्होंने कविताओं, गीतों, ग़ज़लों का भरपूर आनंद उठाया।परंपरा संस्था, गुरुग्राम के संस्थापक अध्यक्ष ,आदरणीय राजेन्द्र निगम राज जी ने मुख्य अतिथि का निमंत्रण स्वीकार कर सभी रचनाकारों का हौसला बढ़ाया। वूमेन टी वी की  पूर्व निदेशक श्रीमती शारदा मित्तल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही । श्रीमती भारती जैन दिव्यांशी जी ने गोष्ठी


की अध्यक्षता का दायित्व निभाया। संचालिका डॉ बबिता गर्ग " सहर " ने आमंत्रित रचनाकारों का परिचय देकर श्रीमती इंदु राज निगम जी को   सरस्वती वंदना के लिए आमंत्रित किया। सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना करके इंदु जी ने सब के लिए शारदे का आशीर्वाद लिया ।नोएडा से प्रदीप मिश्र " निर्मल " जी श्रृंगार रस में भीगे गीत सुना कर 

मनभावन समां बांधा। दिल्ली से पधारे पेशे से अधिवक्ता जय सिंह मान जी ने हास्य व्यंग्य रचना से माहौल में बदलाव किया। पर्यावरण पर सम सामयिक रचना से श्रीमती इंदु राज निगम जी ने रचनाधर्मिता बखूबी निभाई। संचालिका डॉ बबिता गर्ग " सहर " ने गुस्से पर काबू पाने का उपाय गीत के माध्यम से बताया। राजेन्द्र निगम राज जी ने गीतों के माध्यम से बेहतरीन कटाक्ष तो किया ही साथ में श्रृंगार में भीगे गीतों पर झूमने को मजबूर कर दिया । शारदा मित्तल जी के दोहे तथा माहिया शानदार रहे। भारती जैन दिव्यांशी जी ने गीत,घनाक्षरी
दोहे विधा में समां बांध कर अपने उदबोधन में सभी रचनाकारों की  प्रस्तुति को सराहा।अंत में सभी रचनाकारों तथा श्रोताओं का धन्यवाद करते हुए बबिता गर्ग सहर जी ने शीघ्र ही अगली गोष्ठी में मिलने का वादा किया।

No comments :

Leave a Reply