HEADLINES


More

सीवरमैन कर्मचारियों ने कोरोना सेफ्टी किट देने की मांग की

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 2 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 2 जून। नगर निगम सीवरमैन कर्मचारी यूनियन फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों को सेफ्टी किट देने की मांग को ज्ञापन नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त को मांग पत्र सौंपा।

इस अवसर पर यूनियन के नग

र निगम सीवरमैन कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुभाष फेटमार, गुलाब सिंह, अर्जुन सहित दर्जनों सीवरमैन मौजूद थे।

प्रधान सुभाष फेटमार ने बताया कि पत्र में निगमायुक्त से मांग की गई है कि कोरोना महामारी को देखते हुए अभी तक सीवरमैनों को न तो सैनेटाईजर मिला है और न ही मास्क। इसके अलावा दस्ताने व कोरोना किट भी नहीं मिली है। इसके अलावा इस बार सीवरमैनों को निगम मुख्यालय से कोरोना ड्यूटी के पास तक नहीं मिले। जिस कारण पुलिस उन्हें बार-बार रोक लेती है। जिससे उन्हें भारी परेशानी होती है। श्री फेटमार ने कहा कि पूरे नगर निगम में मात्र 200 सीवरमैन कर्मचारी है। जिन्हें सुविधाएं से वंचित रखा जाता है। जबकि अन्य विभागों को सैनेटाईजर, मास्क व कोरोना सुरक्षा किट तक उपलब्ध करवा दी गई है।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इस महामारी में कर्मचारियों की सुरक्षा में लापरवाही बरते रहे है। अभी तक सफाई कर्मचारियों व सीवरमैनों को सुरक्षा किट तक मुहैया नहीं हो सकी है। साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाला गेहूं एडवांस भी नहीं मिला है।

No comments :

Leave a Reply