//# Adsense Code Here #//
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से लंबित पडी ग्रीवेंस कमेठी की बैठक हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला की अध्यक्षता में सेक्टर-12 स्थित हुडा कंवेशन हॉल में आयोजित की गई, जिसमें 16 परिवादों पर सुनवाई हुई, सुनवाई के दौरान लगभग सभी मा
मलों का निपटान किया गया, सिर्फ दो मामलों को अगली बैठक के लिये छोड दिया गया। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला के साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर और विधायक सीमा त्रिखा सहित आला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चैटाला ने कहा कि किसाना आंदोलन में जो मांगों रखी गई थी हरियाणा सरकार ने उन सभी को मानकर किसानों तक लाभ पहुंचाया है। वहीं दादा ओमप्रकाश चैटाला की रिहाई पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने षडयंत्र के तहत उन्हें जेल भिजवाया था उन्हें आज जबाब मिल ही गया होगा।
No comments :