//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में कोरोना की दूसरी लहर के चलते कमाऊ मुखिया की मौत के बाद आर्थिक स्थिति से जूझ रहे ऐसे दो परिवारों का अभिभावक बनी बलदेव राज ओझा फाउंडेशन ने जिला उपायुक्त यशपाल यादव के हाथों से जरूरतमंद विधवा महिला को चैक सोंपा और बच्चों की पूरी पढाई के साथ - साथ किराने के सामान का भी खर्च उठाने का जिम्मा लिया। सही मायनों में कहें तो दो परिवारों को फाउंडेशन ने गोद ले लिया है। जिस
पर विधावा महिला ने फाउंडेशन का बार - बार धन्यवाद किया। कोरोना की दूसरी लहर दुःख दर्द का कहर बनकर टूटी है। जिसमें कई परिवार पूरी तरह बिखर गए। किसी का कमाऊ मुखिया चला जाए तो बाकी बचे परिवार का जीना दूभर हो जाता है। वैश्विक महामारी कोराना के प्रकोप से प्रभावित ऐसे परिवारों के लिए बलदेव राज ओझा फाउंडेशन अभिभावक की भूमिका निभाने के लिए आगे आया है। ऐसे ही दो परिवारों की आर्थिक मदद कर इस मुहिम की शुरुआत की है।
कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों के लिए जिला उपायुक्त यशपाल यादव के द्वारा आर्थिक मदद का पहला चैक देकर बलदेव राज ओझा फाउंडेशन अपनी इस मुहिम की शुरुआत की। सेक्टर 15 ए स्थित अपने आवास पर जिला उपायुक्त यशपाल ने बलदेव राज ओझा फाउंडेशन की ओर से दया वर्मा को पहला चेक सौंपा।
आपको बता दें कि दया वर्मा नाम की महिला के दो बच्चे हैं। जो फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ रहे हैं। दूसरा परिवार सपना कुमारी का है। उनकी इकलौती बेटी आयशर स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ रही है। बलदेव राज ओझा फाउंडेशन के चेयरमैन राजन ओझा ने बताया कि हम दया वर्मा को उनके बच्चों की फीस, किताबों और उनके मासिक किराने के सामान के साथ अन्य मदद कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त दया वर्मा की नौकरी की कोशिश में लगे हुए हैं। उनकी नौकरी के बाद हम उनके बच्चों के लिए केवल फीस, किताबों और कुछ कपड़ों के लिए मदद करेंगे।
वहीं जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि वो फाउंडेशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हैं इस वैश्विक महामारी में वह आगे आये हैं और मदद कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद में और ऐसी कई संस्थायें हैं जो इस प्रकार के समाजिक कार्य करेंगे।
आर्थिक स्थिति से गुजर रही महिला ने मदद मिलने पर बलदेव राज ओझा फाउंडेशन का धन्यवाद किया और कहा कि पदाधिकारियों ने कालेज तक बच्चों की पढाई का खर्चा उठाने का जिम्मा सोंपा है जिससे अब उनके बच्चे पढ पायेंगे।
No comments :