HEADLINES


More

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के सम्मुख जोरदार किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 1 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 तिगांव 1 जून  कोरोना काल में मेहनत कश जनता के स्वास्थ्य और रोजी रोटी की समस्याओं को हल करने के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ब्लॉक तिगांव के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने आज मंगलवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के सम्मुख जोरदार किया।इस प्रदर्शन  के बाद देश के माननीय प्रधानमंत्री के नाम 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीपीओ कार्यालय में सौंपा।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व सचिव राजू कर


रहे थे। इस मौके पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि देश कोरना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में यह जरूरी है। कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत किया। यूनियन मांग करती है कि सभी स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं जैसे ग्रामीण सफाई कर्मियों, चौकीदारों, आशा वर्करों, आंगनवाड़ी कर्मियों, मिड डे मील वर्करों सहित जो लोग महामारी की रोकथाम में लगे हैं। उन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को समुचित बचाव के उपकरण और किट उपलब्ध करवाए जाए तथा इन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को पचास लाख रुपए की बीमा कवरेज के दायरे में लाया जाए। इसके साथ साथ कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाया जाए। और एक निश्चित समय में सभी को निशुल्क टीका लगाया जाए। वर्तमान संकट को देखते हुए सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की निशुल्क आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस के साथ-साथ यूनियन मांग करती है। कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के पूरे इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा जन विरोधी और कारपोरेट हित में बनाई गई टीकाकरण नीति को तुरंत वापस लिया जाए। स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती की जाए। इसके साथ मजदूर विरोधी चारों श्रम कानूनों और जनविरोधी तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए। तथा बिजली बिल 2020 को वापस लिया जाए। यूनियन मांग करती है। कि  सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाई जाए। गैर आयकरदाताओं को 7500 रुपए की राशि प्रतिमाह नगद प्रदान की जाए इसके अतिरिक्त 6 महीने तक प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति  दिया जाए। आज के प्रदर्शन को प्रधान सुनील कुमार, राजू सचिव, जितेंद्र कोषाध्यक्ष, अजय, मुकेश, रविंदर, अनिल कुमार, ओमपाल, विजय, सुरेश कुमार, सनी के अलावा मूर्ति और शीला देवी, अरुण, आकाश, नरेंद्र, जीतू ने भी संबोधित किया।

No comments :

Leave a Reply