HEADLINES


More

BJP विधायक बोले - "जनता ने तेजस्वी को चुना था, सिस्टम का दुरुपयोग कर CM बने नीतीश"

Posted by : pramod goyal on : Thursday 3 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
पटना: 

बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के विधान पार्षद टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) को उनकी पार्टी ने कारण बताओ नोटिस थमाया है. पार्टी की अनुशासन समिति ने पांडेय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर एक विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीजेपी की सहयोगी और सरकार में साझेदार जदयू ने उनकी टिप्पणी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था.  

एक दिन पहले ही पांडेय ने समाचार एजेंसी ANI से कहा था, नीतीश कुमार एक 'परिस्थितिजन्य' मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार मेरे नेता नहीं हैं. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को इस सच बोलने की सजा मिली थी. मेरा महागठबंधन से कोई संबंध नहीं है, मैं सि

र्फ बीजेपी का एक नेता हूं.' 

इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा था,मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने @yadavtejashwi  जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं."

टुन्ना पांडेय के इस बयान पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भारी नाराजगी जताई थी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष से इसकी शिकायत करते हुए ट्वीट किया था, "यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा, @sanjayjaiswalMP जी. ऐसा बयान अगर किसी जद(यू) के नेता ने भाजपा या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो....

No comments :

Leave a Reply