HEADLINES


More

दिल्ली में तय समय से दो हफ्ते पहले पहुंच सकता है मानसून, अगले 48 घंटों में दिल्ली में झमाझम

Posted by : pramod goyal on : Sunday 13 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले 48 घंटों में दिल्ली


 पहुंचने की संभावना है. यानी निर्धारित समय से लगभग दो सप्ताह पहले ही मानसून दिल्ली में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसूनी हवाएं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुकी है. 

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मानसून के आगमन से पहले आज दिल्ली और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

IMD ने ट्वीट किया है, "उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली (कांझावाला, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, दिल्ली कैंट, वसंत विहार, वसंत कुंज, आईजीआई एयरपोर्ट, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, लोदी रोड, सफदरजंग, आरके पुरम), गुरुग्राम, मानेसर, खरखोदा, बहादुरगढ़, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा)  के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है."

No comments :

Leave a Reply