HEADLINES


More

3 साल में 47% फीस बढ़ाई एमडीपीएस ने, अभिभावक भारत भूषण ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से की शिकायत

Posted by : pramod goyal on : Friday 11 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के अभिभावक भारत भूषण ने स्कूल प्रबंधक पर तीन साल में 47% फीस बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद को पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और स्कूल के खातों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। भारत भूषण ने यह भी कहा है कि इस स्कूल के प्रबंधक


ने पिछले 3 साल में जो फार्म 6 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराया है उसके साथ उसने नियमानुसार बैलेंस शीट नहीं लगाई है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है कि उनके आय व्यय व खातों में जो हेरा फेरी और धांधली की गई है उसका पता स्कूल के अभिभावकों के साथ साथ आम जनता को पता ना चल सके। भारत भूषण ने अपने पत्र में लिखा है कि उनकी बेटी याशना सागर एमडीपीएस में नौवीं की छात्रा है। स्कूल ने अप्रैल मई जून की फीस 31050 जमा कराने को कहा है। जिसमें उन्होंने ट्यूशन फीस में काफी वृद्धि कर दी है और ट्यूशन फीस में कई फंडों को मर्ज कर दिया है मांगने पर ट्यूशन फीस का ब्रेकअप नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने पिछले 2 वर्षों में  जमा कराई गई ट्यूशन फीस की रसीद देखी तो पाया स्कूल प्रबंधक ने 2020 में 23250 रुपए और 2019 में 21575 रुपए लिए थे। फीस वृद्धि का परसेंटेज निकालने पर पाया गया कि स्कूल प्रबंधक ने 3 साल में 47% फीस बढ़ाई है। इसमें कोरोना काल के वह 2 साल भी शामिल हैं जिसमें अभिभावकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है और काम धंधे चौपट हो गए हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधक ने कोरोना काल को भी अपने हित में अवसर में बदलकर नाजायज फीस वृद्धि की है।उन्होंने जब इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने इस विषय पर बात करने से इंकार कर दिया और कहा कि चुपचाप जो फीस मांगी जा रही है उसे जमा करा दो वरना आपके बच्चे की ऑनलाइन क्लास बंद कर दी जाएगी और नाम भी काट दिया जाएगा।वह इसकी भी शिकायत चेयरमैन राष्ट्रीय बाल संरक्षण व अधिकार आयोग से  करने जा रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply