HEADLINES


More

परिजनों ने डाँटा तो घर से नाराज होकर कानपुर चली गई 22 वर्षीय युवती

Posted by : pramod goyal on : Friday 11 June 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः- मिसिंग पर्सन सेल व थाना सुरजकुंड की पुलिस टीम ने लापता 22 वर्षीय लड़की को तलाश कर उनके परिजनों तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य करते हुए एक अहम उपलब्धि हासिल की है।


सुरजकुंड थानाक्षेत्र से लापता एक लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में दी जिसमें उसके परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की घर से बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गयी है। काफी खोजबीन करने के बाद भी लड़की के बारे में कहीं-कुछ पता नहीं चला। 

इसके बाद लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश के प्रयास शुरू कर दिये गए।

पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने ऐसे मामलों पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्र

वाई करने का आदेश दिया है।

थाना सुरजकुंड में मामला दर्ज होते ही लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस एक्शन में आई और मिसिंग सेल प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की।

तकनीकी सहायता से लड़की के उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले में होने की सूचना प्राप्त हुई।

तत्पश्चात बिना देरी किये ही पुलिस टीम कानपुर देहात के लिए रवाना हो गयी। वहाँ पहुँच कर कड़ी कोशिश के बाद आखिरकार लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और अपने साथ पुलिस सुरक्षा में फरीदाबाद ले आयी।

लड़की ने बताया कि मम्मी की डाँट-फटकार से नाराज होकर वह घर से किसी को बिना कुछ बताये चली गई थी।

पुलिस ने लड़की को उनके परिजनों को सौंपते हुए हिदायत दी कि वह अपनी लड़की का ध्यान रखें और उसके साथ सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से व्यवहार करें। 

लड़की के परिजनों ने पुलिस के इस सहयोगपूर्ण मानवीय व्यवहार के लिए पूरी फरीदाबाद पुलिस और विशेषकर पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह का हृदय से आभार जताया।

पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

No comments :

Leave a Reply