HEADLINES


More

वामपंथी दल कल 18 जून को पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे

Posted by : pramod goyal on : Thursday 17 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 17 जून वामपंथी दलों की और से कल 18 जून को पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करके देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम बड़खल को सौंपा जाएगा। यह जानकारी सीपीएम के जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने यहां से जारी एक बयान में दी। उन्होंने बताया कि सीपीएम की जिला कमेटी की बैठक पुराना फरीदाबाद के पार्टी कार्यालय में हुई थी। इसकी अध्यक्षता विजय कुमार झा ने की जबकि संचालन जिला सेक्रेटरी शिव प्रसाद साह ने किया। उन्होंने बताया कि एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप और लॉकडाउन से उत्पन्न आर्थिक संकट के बीच अब उद्योगों और आम लोगों को पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश में डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। डीजल और पेट्रोल की कीमत में रोज बढ़ती हैं। कई शहरों में ₹100 प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल मिल रहा है। सरकार की तरफ से आम लोगों को कोई राहत प्रदान नहीं की जा रही है।सरकार रसोई गैस की कीमतों को कम करने के लिए कोई कदम सरकार नहीं उठा रही है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं। इसके बावजूद भी देश और प्रदेश की सरकार अतिरिक्त टैक्स और जीएसटी लगाकर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा डीजल और पेट्रोल की कीमतों को महंगा करके निकाल रही है। इस महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। खाद्य पदार्थों में काम आने वाला सरसों के तेल की कीमत दुगनी हो गई है। गरीब आदमी के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना बहुत बड़ा मुश्किल काम हो गया है। उन्होंने कहा कोरोना की दूसरी लहर आने की वजह से जहां लोगों के लिए अपने रोजगार को बचाना मुश्किल हो गया। नौकरियां नहीं मिली रही है। काम धंधे बंद हो गए। राज्य की सरकारों ने लॉकडाउन लगा दिया। इस संकट की घड़ी में सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि   असर सभी प्रकार के काम धंधे पर पड़ता है। सभी वस्तुओं की कीमतें   बढ़नी शुरू हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कल के प्रदर्शन में सीपीआई भी भाग लेगी। दोनों पार्टियां मिलकर के केंद्र  और राज्य की सरकार  को पेट्रोलियम पदार्थों मूल्य वृद्धि को कम करने के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करेंगे। आज की बैठक को शिवप्रसाद, निरंतर पराशर, लालबाबू शर्मा, वीरेंद्र पाल, कामरेड मंजू, वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने भी संबोधित किया।   


No comments :

Leave a Reply