HEADLINES


More

1500 सैनिटरी नैपकिन बांट मनाया फादर डे

Posted by : pramod goyal on : Sunday 20 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 यूं तो लोग अलग-अलग तरीके से फादर्स डे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन फरीदाबाद मैं रहने वाले एक शख्स ने फादर्स डे कुछ इस अंदाज में मनाया कि वह समाज में जागरूकता का संदेश दे गया।  दरअसल फरीदाबाद के एक शख्स ने  आज 1500 सैनिटरी नैपकि


न बांटे।

 यह तस्वीरें हैं फरीदाबाद की इंदिरा कॉलोनी और मिलाद कॉलोनी की जहां प्रवीण गुलाटी नाम के शख्स एक अनोखे तरीके से फादर्स डे मना रहे हैं उनका मानना है कि कोई भी खुशी का मौका ज्यादा लोगों के साथ बांटा जाए तो खुशी और ज्यादा बढ़ जाती है और साथ ही समाज को जागरूक करना भी जरूरी है इसी के चलते इन्होंने आज  1500 सैनिटरी पैड बांटे। उनका कहना है कि हमारे देश की आजादी को इतना समय हो गया है लेकिन अभी भी महिलाएं सेनेटरी नैपकिन जैसी बेसिक चीज के लिए खुलकर सामने नहीं आ पा रही हैं । उन्होंने कहा कि देश के आदमी बहुत सारे हिस्सों में महिलाएं सेनेटरी नैपकिन कैसे माल को लेकर हिचक महसूस करती हैं उनके आज सेनेटरी पैड बांटने का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है जिससे महिलाएं गंभीर बीमारियों से बच सकें। प्रवीण ने बताया कि आज मैं फरीदाबाद के मिलाद कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी एसी नगर मैं सेनेटरी नैपकिन बांट रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply