HEADLINES


More

शहरी स्थानीय निकाय विभाग महानिदेशक व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के बीच बैठक संपन्न

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 19 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़ - 


शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के बीच बैठक संपन्न महानिदेशक ने कोविड-19 से बचाव हेतु सुरक्षा उपकरण देने, तेल साबुन, तथा 50 वर्ष की आयु से अधिक उम्र वाले कर्मचारियों हार्ट पेशेंट, किडनी, शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन जैसी बड़ी बीमारियों से ग्रस्त कर्मचारियों को कार्य में छूट देने कोविड केयर सेंटर बनवाने वैक्सीनेशन कराने, के आदेश करने  का दिया भरोसा इस बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से महानिदेशक अशोक कुमार मीणा  अतिरिक्त निदेशक वाईएस गुप्ता उप निदेशक फायर रणवीर शर्मा सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार तथा नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश तुषामड, महासचिव मांगेराम तिगरा, उप महासचिव शिवचरण तथा अग्निशमन विभाग हरियाणा के प्रधान राजेंद्र सिन्द शामिल थे बैठक के आरंभ में महानिदेशक अशोक कुमार मीणा ने कोविड काल में जनता को बेहतर सुविधा देने कोविड से मृत्यु होने पर शव - दाह संस्का रकरने वाले  कर्मचारियों तथा अन्य जन सुविधाएं देने के लिए काम कर रहे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी तथा फायर कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए बैठक की शुरुआत की।  बैठक में सफाई कर्मचारियों सीवर मैनो, फायर कर्मचारियों सहित सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ठेका समाप्त कर विभाग के रोल पर करने,   फरीदाबाद नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शैक्षणिक योग्यता एवं आयु में ढील देकर 2014 की नीति के अनुसार पक्का करने पक्का होने तक समान काम समान वेतन देने,  पढ़े-लिखे सफाई कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति करने, 1368 फायरमैन ओर ड्राइवर को फायर  ऑपरेटरों के सर्जित पदों पर समायोजित करने,कोविड संक्रमित कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से 50हजार रुपये  इलाज हेतु देने तथा इलाज का पूरा खर्चा सरकार द्वारा वहन करने, 10वीं, 12वीं एवं  ग्रेजुएट डिग्री डिप्लोमा धारक सफाई कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नति करने हेतु तथा  नई भर्ती करने जैसी आदि मांगों पर महानिदेशक द्वारा एग्जामिनेशन कर सरकार  से मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने का अस्वासन दिया गया।

 संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व महासचिव मांगेराम तिगरा ने बताया की बैठक में संघ की ओर से 25 अप्रैल तथा 17 अगस्त 2020 को दो दौर की वार्ताओं में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज द्वारा कोविड से मौत होने पर मृतक कर्मचारी के आश्रितों 50 लाख रुपये  विशेष आर्थिक सहायता राशि देने चार हजार रुपया जोखिम भत्ता देने क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारियों, सीवर मैनो  तथा अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी तथा सफाई दरोगा के नए पद सर्जित करने तथा पक्की भर्ती करने ,  पालिका ,परिषद और निगमों के सभी  तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्त कर विभाग के रोल पर करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी सेवानिवृत्ति लाभ व पेंशन पे ऑडर देने, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को एसग्रेशिया पॉलिसी के तहत शर्तें पूरा करने पर नौकरी देने, कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने, बिना लाभ-हानि के सो सो वर्ग गज के प्लॉट देने या मकान बनाकर देने सहित अन्य मांगों  को पूरा करने के लिए जोर दिया इस पर महानिदेशक  ने अपनी बात रखते   हुए कहा कि मंत्री महोदय के साथ जिन मांगों पर सहमति बनी थी उक्त  सभी मांगे प्रोसेस में है और जल्द ही इन को पूरा करवाया जाएगा। संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि  इन सभी मांगों पर राजनीतिक फैसला लिया जाएगा इसलिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधियों की बैठक का  आयोजन करने के लिए समय व स्थान सुनिश्चित कर संघ को अवगत कराया जाए इस पर संघ द्वारा प्रतिवेदन भी दिया गया स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह जल्द ही मंत्री से बात कर संघ के साथ बैठक करने का समय निश्चित करवाएगे

No comments :

Leave a Reply