लॉक डाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है बल्लभगढ़ के मैन बाजार में . जी हा लोगों को कोरेना संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाया गया लॉक डाउन, दुकानदारों को रास नहीं आ रहा है। जिन दुकानों को लॉक डाउन में पूरी तरह बंद होना चाहिए था, उन्हें दुकानदार चोरी छिपे खोल रहे है, या यूँ कहे कि पुलिस की आँखों में धूल झोकने का प्रयास किया जा रहा है। दुकाने बहार से बंद करके दुकानदार अंदर बैठ जाते है और अपना एक कारिंदा बहार ग्राहकों और पुलिस की निगरानी के लिए छोड़ दिया जाता है। मौका देखकर दुकान के अंदर एक साथ 15 - 20 ग्राहकों को करके पुन शटर बंद कर दिया जाता है। दुकानदारों की इस कारगुजारी से कोरेना संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है। क्योंकि दुकान के अंदर बंद अगर एक भी इस महामारी से पीड़ित हुआ तो अन्य सभी को संक्रमण का खतरा होगा। ऐसे में लॉक डाउन में संक्रमण कम होने की बजाय अधिक बढ़ने की संभावना होगी। यह हाल बल्लभगढ़ के मैन बाजार ही नहीं , मोहना रोड और दूसरे इलाकों का भी है। पुलिस को इस मामले में और अधिक सख्ती बरतने की जरुरत है, वरना बल्लभगढ़ में लॉक डाउन लगाना बेमानी हो जायेगा।
लॉक डाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है बल्लभगढ़ के मैन बाजार में
Posted by :
pramod goyal
on :
Thursday, 13 May 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :