HEADLINES


More

जरूरतमंद को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में मदद करना कांग्रेस नेता अनीशपाल को भारी पड़ गया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 4 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद में जरूरतमंद और गरीब लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में मदद करना कांग्रेस नेता अनीशपाल को भारी पड़ गया। उन्हें मंगलवार की सुबह सीआईए सैक्टर-48 पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि अनीशपाल सैक्टर 24 एवं 2


5 में गरीब व जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में दिन रात मेहनत कर रहे थे। कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की और वह सुबह से देर रात तक खुद मोके पर मौजूद रहे। इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने भी विरोध जताया है। कुमारी शैलजा ने एक टवीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं फरीदाबाद पुलिस को टैग किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि इस भयावह कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में तत्पर फरीदाबाद के कांग्रेस नेता अनीशपाल को क्राईम ब्रांच द्वारा बेवजह हिरासत में लेना अत्यंत निदंनीय है। उन्होंने सीएम से कहा है कि अनीशपाल को तुरंत रिहा करो। फरीदाबाद के कांगे्रेस नेताओं ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। कांग्रेस नेता गौरव धींगड़ा ने सीआईए सैक्टर 48 जाकर अनीशपाल को तुरंत रिहा करने की मांग की है।

No comments :

Leave a Reply