HEADLINES


More

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक ने नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा को भेजा बैठक का निमंत्रण

Posted by : pramod goyal on : Thursday 13 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़, 13 मई -


शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक ने पालिकाओ, परिषदो एवं नगर निगमो के कर्मचारियों की कोविड सम्बन्धी समस्याओ   एवं अन्य  मांग एवं मुद्दों पर विचार विमर्श हेतु  नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा को भेजा बैठक का निमंत्रण।

 प्रेस को यह जानकारी देते हुए नगरपालिका  कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि संघ द्वारा 24 अप्रैल को पालिकाओ, परिषदों  व निगमो के कर्मचारियों की मांगो एवं मुद्दों का एक मांग पत्र शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक को भेज कर कर्मचारियों की न्याय उचित मांगों का समाधान करवाने एवं 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के साथ हुई बैठकों में मानी गई मांगों को लागू करवाने के लिए पत्र भेजा था जिस पर  शहरी स्थानीय  निकाय विभाग के महानिदेशक ने संज्ञान लेते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल  को 18 मई  दोपहर 2:00 बजे महानिदेशक  की अध्यक्षता में पंचकूला स्थित  कार्यालय वेज नंबर 11-14,सैक्टर 4मैं बैठक का आयोजन  करने हेतु निमन्त्रण भेजा है।  कोविड के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए  नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की ओर से 5 सदस्य बैठक मे शामिल होंगे।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तुषामड, महासचिव मांगेराम तिगरा, उप महासचिव सुनील चिंडालिया व शिवचरण  उप प्रधान राजेंद्र सिंह सिन्द ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री अनिल विज से संघ की 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को हुई वार्ताओं में कोविड से मौत होने पर मृतक कर्मचारी के आश्रितो को 50 लाख  रुपए अतिरिक्त सहायता राशि देने व उसके परिवार के एक सदस्य को नोकरी  देने तथा चार हजार रुपया जोखिम भत्ता देने, शहरी स्थानीय निकाय विभागों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों के नए पद सर्जित कर नियमित भर्ती करने, समान काम समान वेतन देने, सफाई कर्मचारी, सीवरमैन व फायर कर्मचारियों की भांति पालिकाओ, परिषदो व निगमो में लगे सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त कर विभाग के रोल पर करने,  वरिष्ठता के आधार पर सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति कर दरोगा  बनाने सहित  आदि मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन सरकार ने एक भी मानी गई मांगो के  पत्र जारी नहीं किए  हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 1 वर्ष के अंतराल में तथा  कोवीड  काल में कर्मचारियों की कुछ व्यावहारिक समस्याएं भी उत्पन्न हो गई है, जिसके संदर्भ में संघ द्वारा सरकार को समय-समय पर पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। श्री शास्त्री ने कहा कि यदि  महानिदेशक महोदय कर्मचारियों की मानी गई मांगों के पत्र जारी करवाने एवं वर्तमान में उत्पन्न हुई मांगो एवं समस्याओं का समाधान करते हैं तो  ठीक है अन्यथा संग निकट भविष्य में आन्दोलन करने का निर्णय लेगा।

No comments :

Leave a Reply