HEADLINES


More

मानव मात्र की सेवा करना ही साईधाम ट्रस्ट का लक्ष्य: मोतीलाल गुप्ता

Posted by : pramod goyal on : Thursday 6 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।साईधाम ट्रस्ट फरीदाबाद के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता का कहना है कि  कोरोना महामारी के चलते जहां हर तरफ डर का माहौल है। हर तरफ दुःख और पीड़ा का दिखाई दे रही है। वहीं कोरोना मरीजों को खाना प्राप्त करने के लिए भी दूसरों की मदद की जरूरत होती है। कोवि


ड मरीजों को ध्यान में रखते हुए तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसयटी ने 19 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन कोविड मरीजों को जो घर पर  कोरन्टाइन हैं उनको उनके घर पर दिन और रात का निःशुल्क खाना उपलब्ध करा रही है। भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरू की है। ताकि कोविड मरीजों भोजन की दिकत न हो। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब तक भोजन मंगवा सकते है। कोविड मरीज संस्था में फोन करके अपने लिए खाना मंगवा सकता है। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि लोगों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। सेवा को परमों धर्म माना गया है। साई धाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। उन्होंने लोगोें से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। संस्था प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है। इस कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीष कपूर, किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदि इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं।

No comments :

Leave a Reply