कोरोना महामारी को ग्रामीण क्षेत्र में फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के 50 गांवों में आइसोलेशन सेंटर बनाएं हैं। ताकि गांव में संक्रमित लोगो को अलग से रख कर उनकी देख रेख की जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसी उद्देश्य से शहर की संस्था सोनू नव चेतना फाउंडेशन और संभार्य फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अभियान चला रही है और ग्रामीण क्षेत्र से बने आइसोलेशन सेंटर में भी अपना योगदान दे रही है ,इसी उद्देश्य से संस्थाओं ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बल्लबगढ़, फरीदाबाद, तिगांव को 50 आइसोलेशन सेंटर के लिए फेसशील्ड दिए। इस मौके पर डीडीपीओ राकेश मोर, बीडीपीओ प्रदीप कुमार, सोनू नव चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ दुर्गेश शर्मा और संभार्य सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल मौजूद रहे।
50 ग्रामीण आइसोलेशन सेंटरो के लिए दिए फेसशील्ड
Posted by :
pramod goyal
on :
Wednesday, 19 May 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :