HEADLINES


More

उपायुक्त यशपाल ने पत्रकारों के लिए आयोजित कोविड-19 टीकाकरण शिविर का किया शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 18 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 मई।* उपायुक्त यशपाल ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज के सबसे बड़े करोना योद्धा हैं। पत्रकार आपदा के दौरान दिन रात मेहनत कर सूचनाओं को आम जनता तक पहुंचाते हैं। यह लोग मेहनत के साथ अपने काम को अंजाम देते हैं और इसी काम की लगन में यह हमेशा अपनी जान भी जोखिम में रखते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को कोविड-19 टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया है। आज इसी क्रम में फरीदाबाद जिला में सभी पत्रकारों का टीकाकरण करवाने के लिए यह विशेष कैंप आयोजित किया गया है। उपायुक्त यशपाल मंगलवार को सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला के पत्रकारों के लिए आयोजित कोविड-19  टीकाकरण कैंप का शुभारंभ करते हुए संबोधित कर रहे थे।  शिविर का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि करोना कॉल में सूचनाओं का बहुत ज्यादा महत्व है। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास क्या घटित हो रहा है और हमें क्या सतर्कता बरतनी है यह सब सूचनाएं हमें समाचार पत्रों टीवी चैनलों वह सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दिन रात मेहनत कर रहे हैं वह सूचनाएं इकट्ठी कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन वह सरकार की गतिविधियों को भी जिला के पत्रकारों ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से कवर किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की बदौलत ही हम कोविड-19 जैसी आपदा में एक सकारात्मक माहौल लोगों के बीच में बना पाए हैं। उन्होंने कहा पत्रकारों का स्वास्थ्य व जीवन हमारे लिए बहुत कीमती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी को यह निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक पत्रकार का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  के निर्देशानुसार आज फरीदाबाद जिला के पत्रकारों के लिए यह कैंप आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं से अनुरोध किया कि वह टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने सभी लोगों से समाज के हित के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को अधिक से अधिक प्रचारित-प्रसारित करने का आह्वान भी किया। इसके साथ ही सभी से अनुरोध किया की कार्य के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर सीएमओ रणदीप सिंह पुनिया ने कहा कि पत्रकार फील्ड में रहकर समाचार कवर करते हैं। ऐसे में इनके संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज यह है टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर 135 पत्रकारों ने टीकाकरण करवाया।



No comments :

Leave a Reply