HEADLINES


More

फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 वार्डो की सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 1 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 1 मई। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम के उप नियम पांच के तहत निर्धारित जिला फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 वार्डो की सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है। जिला में जिला परिषद के 10 वार्डो की अधिसूचना हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग की हिदायतों अनुसार जारी की गई है।

 


जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि जिला में यदि किसी व्यक्ति को जिला परिषद के इन 10 वार्ड बंदियों के ड्राफ्ट पर ऐतराज है तो वे लोग अपना दावा तथा आपत्ति संबंधित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को जिला निर्वाचन कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जारी किए गए वार्ड बंदी कार्यक्रम के अनुसार आगामी मई से मई तक पेश कर सकता है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि जिला फरीदाबाद में जिला परिषद के 10 वार्ड बनाए गए हैं। जिला परिषद के इन 10 वार्डो की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक में गांव कोटआलमपुर, कुरैशीपुरसरूरपुरनेकपुरमांगरपावटापाखल, जीएमबादपाली व खेड़ी गुजरान को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 29 हजार 44 है। इसी प्रकार वार्ड नंबर में गांव खोरी जमालपुरसिरोहीधौजटिकरी खेड़ाफतेहपुर तगा और मादलपुर को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 31 हजार 918 है। वार्ड नंबर में गांव बीजोपुरजकोपुरफिरोजपुर कलांसिकरोनाकबूलपुर बांगरलघियापुरकरनेरासमयपुरभनकपुरहरफलामोहला व सीकरी को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 29 हजार 130 है। वार्ड नंबर में गांव नंगला जोगियानखंदावली, प्यालाशाहपुर खुर्दजाजरूकैलगांवडीघ, सागरपुर व सुनपेड़ को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 24 हजार 590 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर में फतेहपुर बिल्लौचबहबलपुरलडोलीगडखेड़ादयालपुरपीएम डीग व शाहपुर कलां को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 31 हजार 601 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि वार्ड नंबर में गांव जवांनरियालाअटेरनामोहनाहीरापुर, महमदपुरपन्हेड़ा कलां व पन्हेड़ा खुर्द को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 30 हजार 782 है। वार्ड नंबर में गांव मोठुकाशाहपुर खादरशाहजहांपुरछायसाछायसा झुग्गी, नरहावलीअटाली व मौजपुर को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 30 हजार 557 है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर में गांव भैंसरावलीलहडोलामंझावलीबहादपुरअलीपुरघरौडाघुड़ासनरायपुर कलांचांदपुरइमामुद्दीन पुर कौराली अरुवा व फैज्जुपुर खादर को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 32 हजार 143 है। वार्ड नंबर में गांव बदरोलापीएम बदरोलाबुखारपुरजुन्हैड़ातिगांवसदपुरा व तिगांव अधाणा पट्टी को शामिल किया गया है। इस वार्ड में कुल जनसंख्या 30 हजार 678 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि जिला परिषद के वार्ड नंबर 10 में गांव कांवराताजुपुरबदरपुर सैदजसानाअल्लीपुर शिकारगाहअमीपुरराजपुर कलासिडौलाभसकौलादादासियाकिडावलीलालपुरचिरसीकबूलपूर पट्टी परवरिशमहमूदपुरढहकौलाभुआपुरशाहाबाद व फत्तुपुरा को शामिल किया गया है। इस वार्ड की कुल जनसंख्या 30 हजार 211 है।

No comments :

Leave a Reply