बिजली मीटर के नाम पर बिजली विभाग द्वारा ली जा रही सिक्योरिटी के विरोध में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ,कांग्रेस नेता वेदपाल दायमा पूर्व पार्षद अनिल शर्मा रोहित सिंगला सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने दिया बिजली विभाग के SC को ज्ञापन . कोंग्रेसी नेता लखन सिंगला का कहना है कि सरकार ने पहले जी एस टी से आम जनता की महंगाई बढ़ाकर कमर तोड़ दी और फिर कोरोना काल में लॉक डाउन से लोगो की नोकरिया चली गई और वे भूख मरी के कगार पर पहुंच गए। अब रही सही कसर राज्य सरकार ने बिजली मीटर नाम पर ली जा रही सिक्योरिटी ने पूरी कर दी है। भारी भरकम बिजली बिलों ने लोगो के होश ही उड़ा दिए है। आम लोगो के पास खाने के लिए पैसे तक नहीं है, ऐसे में भारी भरकम बिजली बिलो को बोझ उठाने में वे असमर्थ है। कोरोना में सरकार को लोगो को राहत देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार लोगो के जख्म पर नमक डालने का प्रयास कर रही है।
बिजली मीटर के नाम पर ली जा रही सिक्योरिटी के विरोध में बिजली विभाग के SC को ज्ञापन
Posted by :
pramod goyal
on :
Thursday, 1 April 2021
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :